उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में जल्द ही गोरखपुर महोत्वव का आयोजन होने वाला है. इस भव्य महोत्सव में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे परफॉर्मेंस देंगे. गोरखपुर महोत्सव में दिग्गज प्लेबैक सिंगर सोनू निगम, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, भजन गायक अनुराधा पौडवाल और तमाम सेलेब्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में उन्होंने उनके महोत्सव में पहुंचने की जानकारी दी.
सोनू निगम ने अपने वीडियो में कहा कि नमस्कार 'मैं हूं नमस्कार मैं हूं सोनू निगम, और मैं जिंदगी में पहली बार गोरखपुर आ रहा हूं. 13 जनवरी 2020 को आप लोगों के बीच में. मेरा इतना अच्छा प्यार भरा करियर रहा है और आप लोगों के साथ भी इसे शेयर करने में मुझे मजा आएगा और बाबा गोरखनाथ जी का आशीर्वाद पाने में भी मजा आएगा. जल्द मिलते हैं 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव में'
वहीं राजू श्रीवास्तव ने गोरखपुर महोत्सव में पहुंचने की जानकारी अपने फेसबुक अकाउट पर एक वीडियो पोस्ट करके दी. उनहोंने 11 जनवरी को गोरखपुर पहुंचने की बात बताई. उन्होंने कहा कि 'मैं आ रहा हूं गोरखपुर 11 जनवरी की शाम. आपको हंसाने. आपको एंटरटेन करने और शाम को मजेदार बनाने के लिए. तो बस मिलेंगे जल्दी. आप मैं और... कॉमेडी.'
Source : News Nation Bureau