UP: गोरखपुर में फंस गया हरियाणा का दूल्हा, दुल्हन के चक्कर हो गया उसके साथ कांड, पुलिस ने भी नहीं दिया साथ

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक हरियाणा के युवक का शादी का सपना चूर-चूर हो गया. बताया जा रहा है कि पुलिस से भी उसको कोई मदद नहीं मिल रही है.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां एक हरियाणा के युवक का शादी का सपना चूर-चूर हो गया. बताया जा रहा है कि पुलिस से भी उसको कोई मदद नहीं मिल रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
gorakhpur luteri dulhan case

representational case Photograph: (social)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी का सपना लेकर आए हरियाणा के युवक को बड़ा झटका लगा. 1.18 लाख रुपये खर्च करने के बाद उसकी शादी तो हुई, लेकिन अगली सुबह ही दुल्हन कार में बैठकर फरार हो गई. मामला अब पुलिस थाने तक पहुंच चुका है, लेकिन कार्रवाई अब भी अधूरी है.

ये है पूरा मामला

Advertisment

हरियाणा के रोहतक जिले के मकड़ौली गांव के रहने वाले 41 वर्षीय सुरेंद्र कुमार ने शादी की इच्छा जताई थी. उनकी मुंहबोली बहन कुलदीप कौर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह गोरखपुर में एक लड़की से शादी करा देगी. कुलदीप ने शादी के लिए करीब 1.20 लाख रुपये खर्च आने की बात कही, जिस पर सुरेंद्र ने सहमति जता दी.

19 अप्रैल 2025 को कुलदीप अपने भतीजे राजेश के साथ सुरेंद्र को गोरखपुर लाई. रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में बिहार की मधु नाम की महिला से मुलाकात हुई, जिसने ‘चांदनी’ नाम की लड़की की तस्वीर दिखाई. सुरेंद्र को लड़की पसंद आ गई और 20 अप्रैल को होटल में ही शादी कर दी गई.

शादी के अगले ही दिन दुल्हन फरार

शादी के अगले दिन जब सुरेंद्र और चांदनी नौसढ़ बस स्टैंड पहुंचे, तो चांदनी ने किसी को फोन किया. थोड़ी ही देर में एक सफेद रंग की कार वहां पहुंची, जिसमें चार लोग बैठे थे. चांदनी उन लोगों के साथ कार में बैठकर चली गई. विरोध करने पर सुरेंद्र की आंखों में धूल फेंक दी गई.

सुरेंद्र ने तुरंत गीडा थाने के नौसढ़ चौकी में शिकायत दर्ज कराई और आरोपितों की फोटो, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की कॉपी, होटल का नाम और गाड़ी का नंबर तक पुलिस को सौंपा. साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल की जांच की मांग भी की. लेकिन दो महीने बीतने के बाद भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है.

बिहार से है कनेक्शन

सुरेंद्र का कहना है कि वह कई बार थाने के चक्कर काट चुका है, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिलते हैं. बताया जा रहा है कि इस गिरोह की सरगना मधुबनी, बिहार की रहने वाली मधु नाम की महिला है. वहीं, 'चांदनी' ने अपने आधार कार्ड में गगहा क्षेत्र के एक गांव का नाम लिखा था, लेकिन छानबीन में पता चला कि उस नाम की कोई लड़की वहां नहीं रहती. अब सुरेंद्र का कहना है कि 'अब तो भगवान ही इंसाफ दिला सकता है.'

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा खेला, क्या काम करेगा ये दांव

Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi up news in hindi Gorakhpur News state news state News in Hindi
Advertisment