Gorakhpur: दुर्गा प्रतिमा ले जाते वक्त श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, मस्जिद के पास घटी घटना

Durga Puja: गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के साथ डीजे बजाने को श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को शांत कराया.

Durga Puja: गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के साथ डीजे बजाने को श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को शांत कराया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
GORAKHPUR NEWS

दुर्गा प्रतिमा ले जाते वक्त श्रद्धालुओं के साथ मारपीट

Durga Puja: गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा के साथ डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है. दरअसल, शनिवार की रात श्रद्धालु दुर्गा प्रतिमा लेकर एक मस्जिद के पास से गुजर रहे थे. इस समय श्रद्धालु डीजे भी बजा रहे थे. प्रतिमा के साथ डीजे बजाए जाने को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और फिर साउंड सिस्टम का तार तोड़ दिया. इतना ही नहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने श्रद्धालुओं का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया. 

Advertisment

गोरखपुर में दुर्गा प्रतिमा ले जाते वक्त दो गुटों में विवाद

दुर्गा प्रतिमा के साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि जिसने भी उनका मोबाइल और साउंड सिस्टम तोड़ा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, नहीं तो वह दुर्गा प्रतिमा स्थापित नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें- ट्रेन पलटने की साजिश रचने वाले आरोपी ने किया बड़ा खुलासा, उत्तर प्रदेश पुलिस ने पकड़ा

श्रद्धालुओं ने की कार्रवाई की मांग

बता दें कि हर साल करमहां बुजुर्ग के लोग दुर्गा प्रतिमा स्थापित करते हैं. इस साल भी हर साल की तरह गाना बजाते हुए दुर्गा प्रतिमा को लेकर आ रहे थे. इस बीच जैसे ही मस्जिद के पास लोग पहुंचे, दूसरे पक्ष के लोगों ने डीजे पर आपत्ति जताते हुए श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. 

तोड़फोड़ के साथ ही श्रद्धालुओं के साथ की गई मारपीट

श्रद्धालुओं का आरोप है कि वह जब प्रतिमा लेकर जा रहे थे, तब कुछ उपद्रवियों ने साउंड सिस्टम तोड़ दिया और फिर मारपीट करने लगे, उन्होंने हमारा फोन भी तोड़ दिया. वहीं, पुलिस श्रद्धालुओं को समझाकर उन्हें प्रतिमा स्थापित करने की बात कह रही है और साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही है.

यूपी पुलिस की रद्द हुई छुट्टियां

हर साल प्रतिमा स्थापित व विसर्जित करते वक्त प्रदेशभर से कई विवाद की खबरें सामने आती रहती है. इसे लेकर योगी सरकार ने बीते दिन ही राजधानी लखनऊ में उच्च स्तरीय बैठक भी की थी. प्रदेश में व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी 8 अक्टूबर से लेकर 8 नवंबर तक के लिए रद्द कर दी गई है.

hindi news Crime news UP News UP crime
      
Advertisment