logo-image

गोरखपुर : सब्जी मंडी में महंगाई पर कांग्रेस का हल्ला बोल, 4 सितंबर को दिल्ली में प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी महंगाई को लेकर 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के लिए जनविश्वास हासिल करने के लिए हल्ला बोल अभियान को शुरू की है.

Updated on: 22 Aug 2022, 08:43 PM

गोरखपुर:

गोरखपुर में कांग्रेस पार्टी ने आज महंगाई को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया और गोरखपुर की गिरधरगंज सब्जी मंडी में जाकर सब्जियों के साथ दूसरे सामानों की मंहगाई को लेकर जनता से मुलाकात की.कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मकसद था कि इस हल्ला बोल के जरिए वह जनता में यह संदेश पहुंचा सके कि बीजेपी राज में महंगाई आसमान छू रही है और हर सब्जी तथा फल के दाम बढ़े हुए हैं.कांग्रेस पार्टी महंगाई को लेकर 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाले राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के लिए जनविश्वास हासिल करने के लिए हल्ला बोल अभियान को शुरू की है.

कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के नेतृत्व में निकले इस हल्ला बोल कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी को बड़ी उम्मीद थी कि उसे जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा और लोग उनकी बातों को सुनेंगे लेकिन सब्जी मंडी में कांग्रेस के नेताओं को ना तो कोई सुनने को तैयार हुआ और ना ही महंगाई को लेकर दिए जा रहे इनके तर्क को मानने को लेकर.जिन सब्जियों की महंगाई की बात कांग्रेस पार्टी इस सब्जी मंडी में कर रही थी उन सब्जियों को लेकर स्थानीय लोगों ने कांग्रेस के नेताओं के सामने कहा कि हरी सब्जियों के दाम इस समय जितने सस्ते हैं उतने कई महीने पहले कभी नहीं थे.

यह भी पढ़ें : सास की अर्जी पर बहू को घर से बेदखल करने का मजिस्ट्रेट को अधिकार नहीं : HC

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय भी सब्जियां, फल और दूसरे सामान उस समय के हिसाब से मंहगे थे और आज बीजेपी की सरकार में भी चीजें मंहगी हैं.मंहगाई को लेकर सियासत उस समय भी होती थी और सियासत आज भी हो रही है, बस पार्टियों के जगह बदल गए हैं.दुकानदारों का भी कहना है कि इस समय स्थानीय खेतों से हरी सब्जियों की आवक बड़े स्तर पर हो रही है जिसकी वजह से हर सब्जी के दाम पूरी तरह से कंट्रोल में है.हालांकि डीजल पेट्रोल के साथ दाल, तेल और मसालों के दाम बढ़े हुए हैं जिसे सरकार को कंट्रोल करना चाहिए.