अलविदा थ्री-नॉट-थ्री : 'आखिरी-सलामी' के बाद भी तुम बहुत याद आओगी

पुलिस का जवान या अफसर जब 'ट्रिगर' दबाता था तभी गूंजती थी, जिस थ्री नाट थ्री राइफल की..बहरा कर देने वाली बुलंद आवाज. वो बुलंद आवाज जिसमें होता था, नीम-बेहोश को भी होश में लाकर खड़ा कर लेने का दम.

पुलिस का जवान या अफसर जब 'ट्रिगर' दबाता था तभी गूंजती थी, जिस थ्री नाट थ्री राइफल की..बहरा कर देने वाली बुलंद आवाज. वो बुलंद आवाज जिसमें होता था, नीम-बेहोश को भी होश में लाकर खड़ा कर लेने का दम.

author-image
Sunil Mishra
New Update
अलविदा थ्री-नॉट-थ्री : 'आखिरी-सलामी' के बाद भी तुम बहुत याद आओगी

अलविदा थ्री-नॉट-थ्री : 'आखिरी-सलामी' के बाद भी तुम बहुत याद आओगी( Photo Credit : File Photo)

इस गणतंत्र दिवस पर जब हर हिंदुस्तानी 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा' गा रहा होगा. ठीक उसी वक्त कुछ ऐसा होगा, जब उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही से लेकर पुलिस महानिदेशक तक भावुक हो सकते हैं. वजह है काठ-लोहे से बनी एक अदद उस, '.303-राइफल' की जुदाई और विदाई. जिसे यूपी पुलिस इस गणतंत्र दिवस पर देने जा रही है अंतिम सलामी. उस थ्री-नॉट-थ्री राइफल को दी जाएगी अंतिम सलामी, जिसने यूपी पुलिस की सेवा में रहते हुए अनगिनत बहादुरों का सिर हर मोर्चे पर गर्व से ऊंचा और सीना फुलवाकर 56 इंच का कर दिया होगा. वो थ्री नाट थ्री राइफल जिसने, गुलाम और आजाद हिंदुस्तान में पुलिस का हर बुरे वक्त में साथ दिया. जो बढ़ाती थी खाकी वर्दी पहने जवान की हिम्मत और करती थी बिना बोले ही हर वदीर्धारी की हौसला-अफजाई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : संजय राउत ने माफी ही नहीं मांगी, सामना में इंदिरा गांधी के लिए लिखी ये बड़ी बातें

पुलिस का जवान या अफसर जब 'ट्रिगर' दबाता था तभी गूंजती थी, जिस थ्री नाट थ्री राइफल की..बहरा कर देने वाली बुलंद आवाज. वो बुलंद आवाज जिसमें होता था, नीम-बेहोश को भी होश में लाकर खड़ा कर लेने का दम. उसी का तो नाम था 'थ्री-नॉट-थ्री राइफल'. देश के अधिकांश खाकी वदीर्धारी जवानों को हर मोर्चे पर फतेह दिलाने वाली थ्री नाट थ्री राइफल.

वो राइफल जिसे, कंधे पर लटकाने वाले हर पुलिसिया जवान की बदल जाती थी किसी जमाने में आवाज और चाल. सिर्फ और सिर्फ एक अदद थ्री नाट थ्री राइफल के कंधे पर लटके होने के अहसास से. जिस जवान के हाथ में मौजूद होती थी, लोडिड थ्री नाट थ्री राइफल, उसे मोर्चे पर फिर शायद ही कभी सामने मुंह बाये खड़ी मौत से भी कभी डर लगा हो.

यह भी पढ़ें : 1993 मुंबई धमाके का दोषी पैरोल के दौरान हुआ लापता, अफसरों के उड़े होश

न मालूम इसी थ्री नाट थ्री राइफल के मुंह से निकली गोलियों ने कितने बहादुरों को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया होगा. न मालूम पुलिस की इसी हरदिल पसंदीदा राइफल के मुंह से निकली बारुदी गोलियों ने, कितने दुर्दांत दुश्मनों को सुला दिया होगा. खुद को उनके सीने में दफना कर। हमेशा-हमेशा के लिए मौत की नींद.

इस गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा इसी, 'बेजुवां' मगर 'जांबाज' थ्री नाट थ्री राइफल को विदाई देगा. विछोह के गम से गमजदा आंखों के सामने स-सम्मान 'आखिरी सलामी'. इस वायदे के साथ कि, थ्री नाट थ्री उम्र और वक्त के तकाजे के चलते तुम, हमसे बिछुड़ तो रही हो. मगर मत भूलना. न ऐसा सोचना कि, यूपी पुलिस ही क्या? हिंदुस्तान के तमाम बाकी राज्यों की पुलिस की आने वाली पीढ़ियां भी कभी तुम्हें भूल पायेंगी.'

यह भी पढ़ें : हद है! 6 हजार महीना कमाने वाले को मिला 3 करोड़ का नोटिस

थ्री नाट थ्री को यूपी पुलिस से स-सम्मान अंतिम सलामी देने संबंधी आदेश, उत्तर प्रदेश राज्य पुलिस मुख्यालय से गुरुवार यानि 16 जनवरी 2020 को ही जारी किया गया है. इस विदाई आदेश को राज्य पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक (लॉजिस्टिक्स) विजय कुमार मौर्य द्वारा जारी किया गया है. आदेश उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के नाम संबोधित है. जारी आदेश में 28 नवंबर 2019 के उस आदेश का भी हवाला दिया गया है, जिसमें यूपी पुलिस महकमे में थ्री नाट थ्री को चलन से बाहर करके इंसास राइफलों के इस्तेमाल का जिक्र था.

यह भी पढ़ें : फवाद चौधरी सहित पाकिस्‍तान में 300 से अधिक सांसदों-विधायकों की सदस्यता निलंबित

इसी खास आदेश में सभी जिला पुलिस प्रमुख को कहा गया है कि, इस बार की गणतंत्र दिवस परेड की सलामी इन्हीं थ्री नाट थ्री राइफल से दी जाये. महकमे से बाहर हो रहीं थ्री नाट थ्री को इससे बड़ी और सम्मानित विदाई या अंतिम सलामी का इससे बेहतर कोई दूसरा रास्ता शायद जमाने में न मिल पाता.

Source : IANS

up-police Uttar Pradesh police Three Not Three Last Salute
Advertisment