COVID-19: वाराणसी से अच्छी खबर, 3 महिलाओं ने कोरोना को दी शिकस्त

पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानी बरतते हुए भारत में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमणों के मामले में कमी आई है. ऐसी एक खुशखबरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी आई है

पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ सावधानी बरतते हुए भारत में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमणों के मामले में कमी आई है. ऐसी एक खुशखबरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी आई है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Isolation Centre

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल)

जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (Corona Virus) ने हाहाकार मचा रखा था, तब सिर्फ भारत ही ऐसा देश था जिसने इस जलजले को बांध कर रखा था. पिछले कुछ दिनों से भारत में कोविड -19 (COVID-19) के खिलाफ सावधानी बरतते हुए भारत में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमणों के मामले में कमी आई है. ऐसी एक खुशखबरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी आई है. जहां गंगापुर इलाके में कोरोना पॉजिटिव एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी. इसके बाद इस शख्स की पत्नी और 30 वर्षीय पुत्रवधू भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इन दोनों महिलाओँ का कोरोना वायरस का दूसरा टेस्ट भी निगेटिव आया है.

Advertisment

वहीं वाराणसी के ही बजरडीहा की हज से लौटी एक अन्य 42 वर्षीय महिला का भी दूसरा टेस्ट  नेगेटिव आया. ये महिला भी इस टेस्ट के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गई. वाराणसी की इन तीनों महिलाओं ने एक साथ बहादुरी और इच्छा शक्ति से जीती कोरोना की जंग. मंगलवार यानि कि कल इन तीनों महिलाओं के 14 दिन का मेडिकल क्वारंटाइन के पूरे हो जाएगा उसके बाद इन्हें छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें-Cororna Virus: कोविड-19 पर मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली सलाहकार समूह की हुई बैठक

यूपी में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 पहुंची
उत्तर प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1100 हो गई. इस वायरस की चपेट में 50 जिले आ गए हैं. रविवार को 125 नए मरीज मिले हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 240, लखनऊ में 165, गाजियाबाद में 41, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर नगर में 30, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 57, वाराणसी में 14, शामली में 22, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 74, बरेली में 6, बुलंदशहर में 15, बस्ती में 19, हापुड़ में 16, गाजीपुर में 5, आजमगढ़ में 7, फीरोजाबाद में 48, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 72 व शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 4, रायबरेली में 2, औरैया में 6, बाराबंकी में 1 मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है.

यह भी पढ़ें-Delhi Lock Down: दिल्‍ली सरकार का बड़ा फैसला, 24 घंटे खुली रहेगी आजादपुर मंडी

संक्रमित लोगों में 78 प्रतिशत पुरुष और 22 प्रतिशत महिलाएं शामिल
कौशाम्बी में 2, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 4 व बदायूं में 8, रामपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 5, अमरोहा में 10 व भदोही में 1, कासगंज में 3, इटावा में 3, संभल में 7, उन्नाव में 1, कन्नौज 5, संत कबीर नगर 1, मैनपुरी में 4, गोंडा में 1, मऊ में 1 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है. प्रदेश में कोरोना से कुल 17 मौतें हो चुकी हैं. प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आइसोलेशन में 1050 लोग, जबकि 10234 लोगों को मेडिकल क्वारंटीन में रखा गया है. अब तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव केसों में शून्य से 20 उम्र के 18़ 5 प्रतिशत, 21 से 40 की उम्र के 47.3 प्रतिशत, 41 से 50 की उम्र के 24.7 प्रतिशत और 60 से अधिक की उम्र के 09.4 प्रतिशत संक्रमित हैं. उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 78 प्रतिशत पुरुष और 22 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.

covid-19 3 Women Defeated COVID-19 Varansi corona-virus coronavirus
Advertisment