पति की प्रताड़ना परेशान पत्नी ने दी जान, मरने से पहले बनाया वीडियो– बोली, 'तलाक तो नहीं पर जान दे सकती हूं'

Gonda News: नाजिया 9 अक्तूबर को मुंबई से अपने मायके गोंडा आई थी. वह यहां एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी. लेकिन मायके में भी उसका पति मोबाइल पर झगड़ा करता रहा.

Gonda News: नाजिया 9 अक्तूबर को मुंबई से अपने मायके गोंडा आई थी. वह यहां एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी. लेकिन मायके में भी उसका पति मोबाइल पर झगड़ा करता रहा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gonda suicide case

demo image Photograph: (social)

UP News: दीपावली के दिन उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नगर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाली 30 वर्षीय नाजिया इस्माइल शेख ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले नाजिया ने एक भावुक वीडियो बनाकर अपना दर्द बयां किया, जिसमें उसने पति पर लगातार प्रताड़ना और तलाक के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, नाजिया की शादी वर्ष 2022 में सिद्धार्थनगर के रहने वाले इस्माइल शेख से हुई थी. इस्माइल अपने परिवार के साथ मुंबई में व्यापार करता है. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. नाजिया के पिता उस्मान के अनुसार, इस्माइल शादी के कुछ ही महीनों बाद से दहेज को लेकर नाजिया को प्रताड़ित करने लगा था. कई बार उसने उसे तलाक देने की धमकी दी और मानसिक रूप से परेशान किया.

ये है पूरा मामला

नाजिया 9 अक्तूबर को मुंबई से अपने मायके गोंडा आई थी. वह यहां एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी. लेकिन मायके में भी उसका पति मोबाइल पर झगड़ा करता रहा और तलाक के लिए दबाव डालता रहा. इसी तनाव में रविवार की सुबह करीब 11 बजे नाजिया ने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया और फंदे से झूल गई.

आत्महत्या से पहले उसने करीब चार मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह रोते हुए कहती है, “मैं तलाक नहीं दे सकती, लेकिन अपनी जान दे सकती हूं. मेरे पति इस्माइल मेरी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.” वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता ने नगर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए अपने दामाद इस्माइल के खिलाफ तहरीर दी है. नगर कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वायरल वीडियो को भी सबूत के रूप में लिया गया है. आरोपी पति के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दीपावली के दिन हुई इस घटना से पूरे इलाके में मातम का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Haryana ASI Suicide: आईपीएस के खुदकुशी मामले में बड़ा ट्विस्ट, ASI ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पुरन कुमार का लिया नाम

Gonda News Uttar Pradesh UP News state news state News in Hindi
Advertisment