उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लाखों की कीमत के विदेशी सोने के साथ सोना तस्कर गिरफ्तार किया गया है. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दुबई से आने वाली विमान संख्या आई एक्स 194 से उतरने वाले यात्री जुनेदुल हक के पास से 427 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया गया है.
सोना तस्कर विदेशी सोना अपने सामान में रखे ट्रॉली के बैग में तार के आकार मैं छुपा कर ला रहे थे. सोने की कीमत लाखों में बताई जा रही है. तस्कर के पास से बरामद सोने की कीमत भारतीय मुद्रा में 17,99,775 रुपए आंकी जा रही है. कस्टम अधिकारियों की सक्रियता से लाखों की कीमत का विदेशी सोना पकड़ा गया. एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है.
Source : News Nation Bureau