/newsnation/media/media_files/2025/11/18/aap-2025-11-18-19-46-19.jpg)
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह के नेतृत्व में "रोज़गार दो–सामाजिक न्याय दो” पदयात्रा अपने सातवें दिन सुल्तानपुर जिले में पहुंची. इस पदयात्रा को जनता का अभूतपूर्व समर्थन मिला, जिसमें युवाओं, महिलाओं, किसानों, बुनकरों, मजदूरों, आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और छोटे उद्यमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
पदयात्रा का स्वागत और समर्थन
पदयात्रा सुबह 10 बजे मां भगवती लॉन, उतारी से शुरू होकर प्रतापगंज बाजार, राघव ढाबा, दुर्गापुर बाजार और रामगंज होते हुए अमेठी के त्रिसुंडी स्थित श्याम वाटिका पहुंची. पदयात्रा के दौरान संजय सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. प्रतापगंज बाजार में शराफत उल्ला अंसारी, मुजीब अहमद, गिरीश तिवारी, उपेंद्र तिवारी, राकेश तिवारी, जुबेर खान और आलोक तिवारी ने फूल मालाओं से सांसद संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2025/11/18/sanjay-singh-aaap-2025-11-18-19-47-33.jpg)
संजय सिंह का संदेश
पदयात्रा के दौरान संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे अधिक बेरोजगारों वाला राज्य बन गया है, जिसका सबसे बड़ा असर युवाओं पर पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों ने छोटे उद्यम और परंपरागत व्यवसायों को चौपट कर दिया है. संजय सिंह ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से हम यह मांग करते हैं कि सरकारी तंत्र से लेकर भर्ती प्रक्रियाओं तक हर स्तर पर बराबरी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए.
पदयात्रा का अगला पड़ाव
पदयात्रा कल त्रिसुंडी स्थित श्याम वाटिका से प्रारंभ होकर अमेठी के विभिन्न क्षेत्रों से आगे बढ़ते हुए अगले पड़ाव की ओर रवाना होगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us