गाजियाबाद में निर्माणाधीन भवन की 5वीं मंजिल पर मिला बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

बच्ची के गले पर दबाए जाने निशान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
गाजियाबाद में निर्माणाधीन भवन की 5वीं मंजिल पर मिला बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

प्रतीकात्मक तस्वीर

गाजियाबाद (Ghaziabad) के सेक्टर 23 में निर्माणाधीन भवन की पांचवीं मंजिल पर 9 साल की एक बच्ची का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बच्ची की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. बच्ची के गले पर दबाए जाने निशान हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर में तीन बच्चों की हत्या का मुख्य आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार

मृतक बच्ची भवन में काम करने वाले एक मजदूर की थी. सेक्टर 23 में आईपीसी की निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मजदूर काम करते हैं और वहीं झुग्गी बना कर रहते हैं. बच्ची के पिता ने कहा कि उनकी बच्ची शाम 5 बजे से लापता थी, जब उसको ढूंढा गया तो वह निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल पर नग्न अवस्था में मिली थी. साथ ही परिजनों ने बच्ची की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है.

यह भी पढ़ें- बाराबंकी के बाद अब सीतापुर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत

जानकारी मिलते ही कविनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत में एक नाबालिक बच्ची का शव मिला है. बच्ची की गला दबा कर हत्या की गई है. उन्होंने कहा का काम करने वाले काफी मजदूर चले गए हैं, कल उनके काम पर आने पर जांच की जाएगी और पोस्टमार्टम के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा.

यह वीडियो देखें- 

Ghaziabad Girl murder Rape and murder Uttar Pradesh Ghaziabad Police rape ghaziabad Ghaziabad murder
      
Advertisment