घंटाघर कोतवाली थाना क्षेत्र के साईं उपवन मंदिर में आज सुबह युवक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. शुरुआत में पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों की हत्या की गई है. क्योंकि कुछ लोगों को घटनास्थल से गोलियों की आवाज के बाद भागते हुए देखा गया था. वहीं घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है. जो कि इस ओर इशारा कर रहे हैं कि युवक युवती की गोली मारकर हत्या की गई है. ऐसे में पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. आरंभिक जांच में पता चला है कि युवक का नाम अनु और युवती का नाम प्रीति था.
एक अन्य घटना में आज गाजियाबाद में लोनी का इलाका गोलियाों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. अलसुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों में भगदड़ मच गई. बदमाशों ने एक रिटायर सब इंस्पेक्टर को ताबड़तोड़ गोलिया बरसाकर छलनी कर दिया. सब इंस्पेक्टर की हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए. बदमाशों ने घर से महज 100 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
Source : Himanshu Sharma