UP में छात्राओं ने प्रधानाचार्य, 2 शिक्षकों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला परिषद कृषि महाविद्यालय की पांच छात्राओं ने कॉलेज के प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला परिषद कृषि महाविद्यालय की पांच छात्राओं ने कॉलेज के प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Crime

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला परिषद कृषि महाविद्यालय की पांच छात्राओं ने कॉलेज के प्रधानाचार्य और दो शिक्षकों पर यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि 'कॉलेज की कई छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रधानाचार्य के डर से कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं.'

Advertisment

वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा, "मुझ पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं. एक लड़की मेरे पास एक शिक्षक की शिकायत लेकर आई थी, जिसके बाद उसे निलंबित कर दिया गया है."

नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने गुरुवार को बताया, "एक छात्रा की शिकायत पर प्रिंसिपल और दो शिक्षकों के खिलाफ पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज की गई है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

उन्होंने बताया, "चार अन्य छात्राओं ने मौखिक तौर पर शारीरिक शोषण और दुष्कर्म होने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, वह जांच और बयान में साफ हो जाएगा. फिलहाल अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जांच चल रही है."

Source : IANS

uttar-pradesh-news Banda News
      
Advertisment