आगरा में युवती की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में एक परिचित युवक ने दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से एक युवती की हत्या कर दी. आरोपी युवक ने युवती की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया.

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में एक परिचित युवक ने दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से एक युवती की हत्या कर दी. आरोपी युवक ने युवती की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
आगरा में युवती की कुल्हाड़ी मारकर हत्या

प्रतीकात्मक फोटो

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में एक परिचित युवक ने दिन दहाड़े कुल्हाड़ी से एक युवती की हत्या कर दी. आरोपी युवक ने युवती की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार किया. जिसे देख कर लोगों की चीख निकल गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक युवती जमीन पर गिर गई. आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की खबर मिलते ही युवती के परिजन वहां मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया.

Advertisment

सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को शांत किया. वारदात के बाद मृतक युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिवार के लोग बदला लेने की बात कह रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. एसपी सिटी प्रशांत वर्मा का कहना है कि इस मामले में परिजनों की तहरीर मिली है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Murder agra Agra News Agra Latest news Agra Murder Agra Murder News
      
Advertisment