UP में PAC के फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होकर गिरी युवती, अस्पताल में हुई मौत

बरेली के नकटिया में उत्तर प्रदेश की सशस्त्र पुलिस की पीएसी की प्रवेश परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान बुधवार को एक 20 वर्षीय लड़की बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई.

बरेली के नकटिया में उत्तर प्रदेश की सशस्त्र पुलिस की पीएसी की प्रवेश परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान बुधवार को एक 20 वर्षीय लड़की बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
UP में PAC के फिजिकल टेस्ट के दौरान बेहोश होकर गिरी युवती, अस्पताल में हुई मौत

बरेली में PAC शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान युवती की मौत।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बरेली के नकटिया में उत्तर प्रदेश की सशस्त्र पुलिस की पीएसी की प्रवेश परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण के दौरान बुधवार को एक 20 वर्षीय लड़की बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई. लड़की 2,400 मीटर की दौड़ पूरी करते ही गिरकर बेहोश हो गई, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई.

Advertisment

पुलिस में काम करने का सपना देखने वाली युवती की पहचान बागपत जिला में फजलपुर गांव निवासी एक किसान की बेटी अंशिका सिंह के रूप में हुई. पीएसी कमांडेंट विकास कुमार वैध्य ने कहा कि अंशिका ने पीईटी उत्तीर्ण कर ली थी लेकिन दौड़ पूरी करते ही वह गिर गई.

पीईटी में महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है वहीं पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

अंशिका प्रवेश परीक्षा के लिए अपने पिता रामवीर सिंह के साथ आई थी, उसके पिता पीएसी मैदान के बाहर उसका इंतजार कर रहे थे. अंशिका स्वस्थ थी और शारीरिक रूप से स्वस्थ थी और उसने आसानी से दौड़ पूरी कर ली लेकिन अचानक से मैदान पर गिर गई. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

अंशिका के परिवार में उससे छोटे दो भाई हैं जो स्कूल में पढ़ते हैं. अंशिका पिछले दो साल से पीएसी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही थी. एक अन्य लड़की शालिनी सिंह (21) भी दौड़ पूरी करने से कुछ पहले बेहोश हो गई, जिसे अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

Source : IANS

hindi news uttar-pradesh-news latest-news up-police PAC Exam
      
Advertisment