उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बस में 11वीं कक्षा की छात्रा को छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन व्यक्तियों ने बुरी तरह से पीट दिया. पुलिस ने रविवार को बताया कि व्यक्तियों ने लड़की पर फब्तियां कसी थी जिसका उसने विरोध किया था.
थानाधिकारी (एसएचओ) राजेंद्र गिरी ने बताया कि लड़की अपनी सहेलियों के साथ शनिवार को स्कूल से लौट रही थी. यह घटना रामराज इलाके में हाशिमपुर गांव के पास घटी.
उन्होंने बताया कि बस में तीन आरोपियों ने लड़की पर फब्तियां कसी और जब उसने उनके बर्ताव पर आपत्ति जताई तो उन्होंने उसे पीट दिया.
एसएचओ ने बताया कि आरोपियों को दबोचने के लिए खोज अभियान चल रहा है.