Ghazipur FIR lodged against 18 Policemen: उत्तर प्रदेश के चंदौली से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सिपाही की शिकायत पर एसपी समेत 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तीन साल बाद FIR दर्ज की गई है. हालांकि एफआईआर तो दर्ज की जा चुकी है, लेकिन मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है.
क्या है पूरा मामला?
2021 में सिपाही अनिल कुमार सिंह ने नंदगंज थाना में तैनाती के दौरान एसपी अमित कुमार समेत थाने के कई दारोगा और सिपाहियों के खिलाफ अवैध धन वसूली का आरोप लगाया था. उनके आरोपों के बाद जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई थी. जांच में सिपाही द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हुए.
यह भी पढे़ें- Vande Bharat Express: बार-बार क्यों वंदे भारत को पत्थरबाज बना रहे हैं अपना निशाना, शरारत या साजिश?
18 पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप
बावजूद इसके 18 आरोपियों में से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई. जिसके बाद सिपाही अनिल कुमार सिंह ने यह मामला हाईकोर्ट में दर्ज कराया. कोर्ट ने भी केस दर्ज करने का आदेश पारित कर दिया, फिर भी केस दर्ज नहीं किया गया. आखिर में सिपाही ने सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कंटेम्ट के आदेश में 27 नवंबर को केस दर्ज कराया. आखिरकार, कोर्ट के आदेश के बाद सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया.
सिपाही की जान को खतरा!
अनिल कुमार सिंह ने चंदौली में तैनाती के दौरान 12.5 लाख रुपये की अवैध वसूली का भंडाफोड़ किया था और 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सबूत पेश किए थे. सिपाही ने वसूली की लिस्ट भी वायरल कर दी थी. इसके बाद सिपाही को एसपी ने बर्खास्त कर दिया था. इतना ही नहीं सिपाही ने आरोप लगाया कि उसे जान से मारने और किडनैप करने की भी कोशिश की जा चुकी है. इस दौरान भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले अन्य चार लोगों की हत्या भी की जा चुकी है.