New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/04/lFCkaqPFFrPpyjLQNdqy.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रील्स के चक्कर में न जाने कितने लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रील्स के इस बुखार ने एक 4 साल की मासूम की जान ले ली. अपने फॉलोर्स बढ़ाने की इस बीमारी ने बच्ची की जिंदगी छीन ली. मामला सैदपुर नगर स्थित पक्का घाट का है.
यहां सोमवार को एक 4 साल की बच्ची नहाते समय डूब जाती है, वहीं दूसरी ओर उसकी मौसी रील्स बनाने में मगन रहती है. शर्मनाक बात तो ये है कि रील के अंदर ही बच्ची के डूबने का वीडियो भी रिकॉर्ड हुआ है, बावजूद मौसी को कोई भनक तक नहीं लगी.
बताया जा रहा है कि बच्ची की मां अंकिता पांडे अपने चार वर्ष की बेटी तान्या के साथ छठ पूजा के लिए वाराणसी से अपने मायके सैदपुर के बौरवां गांव आई थी. सोमवार को अंकिता अपनी बहन स्मृति, भाभी अर्चना और मां लक्ष्मिना के साथ बेटी तान्या को लेकर सैदपुर नगर के पक्का घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंची थी.
यूपी के गाजीपुर में दिल दहला देने वाली घटना
— political voices (@politicvoices_) November 4, 2024
गंगा में नहाते वक्त 4 साल की बच्ची डूब गई
बच्ची का परिवार नहाने में व्यस्त, मौसी बना रहीं थीं वीडियो
देखे वायरल वीडियो
Gazipur। उत्तर प्रदेश। Brampton #AnushkaShetty #irangirl #CanadianTerrorists #PlaneCrash #stockmarketscrash pic.twitter.com/mJuiLzb351
मौसी के बड़े बच्चों के साथ तान्या, उसकी मां तथा नानी गंगा नदी में स्नान कर रहीं थीं. इस दौरान तान्या की मौसी स्मृति बाहर खड़े होकर सबके नहाने की रील बनाने में लगी थी. इसी दौरान तान्या गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. एक बार उसका पैर बाहर दिखा, दूसरी बार उसका सिर. इसके बाद वह डूब गई. पूरी घटना उसके मौसी के मोबाइल में रिकॉर्ड भी हो गई.
नदी में स्नान के बाद जब तान्या नहीं दिखाई दी तो सभी उसे ढूंढने लगे. देखते ही देखते परिजनों में चीख पुकार मच गई. फिर जब सभी ने वीडियो को देखा तो उसमें तान्या डूबती हुई दिखाई दी, जिसके बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से तान्या को घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल से नदी के बहाव की दिशा में लगभग 50 मीटर आगे ढूंढ निकाला.
इसके बाद तान्या को तत्काल सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पांडे ने बताया कि परिजनों की इच्छा अनुसार तान्या के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया गया है.