logo-image

Ghaziabad: स्कूलों का बदला समय, कोहरे और ठंड के बाद DM का आदेश जारी

एनसीआर में इस समय जबरदस्त कोहरा और ठंड शुरू हो चुकी है. जिसके चलते कई जगहों पर एक्सीडेंट देखने को मिल रहे हैं. लगातार पारा नीचे गिर रहा है जिसके चलते ठंड भी बढ़ती चली जा रही है ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए गाजियाबाद जिलाधिकारी ने बच्चों के स्कूल टाइमिंग को सुबह 9 बजे से कर दिया है. जिला अधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक 21 दिसंबर से पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल सुबह 9:00 से कर दिए गए हैं.

Updated on: 21 Dec 2022, 05:04 PM

गाजियाबाद:

एनसीआर में इस समय जबरदस्त कोहरा और ठंड शुरू हो चुकी है. जिसके चलते कई जगहों पर एक्सीडेंट देखने को मिल रहे हैं. लगातार पारा नीचे गिर रहा है जिसके चलते ठंड भी बढ़ती चली जा रही है ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. जिसको देखते हुए गाजियाबाद जिलाधिकारी ने बच्चों के स्कूल टाइमिंग को सुबह 9 बजे से कर दिया है. जिला अधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देश के मुताबिक 21 दिसंबर से पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूल सुबह 9:00 से कर दिए गए हैं.

जिलाधिकारी के जारी किए गए निर्देश में बेसिक, माध्यमिक विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय और परिषदीय विद्यालय सभी जगह पर यह निर्देश की कॉपी भेज दी गई है. प्रशासन के इस आदेश के बाद अभिभावकों और बच्चों को काफी राहत मिलेगी. सुबह के वक्त जबरदस्त घना कोहरा होने की वजह से वाहन चालकों को भी वाहन चलाने में दिक्कत होती है. साथ ही साथ तेज ठंड में भी बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ता है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.