logo-image

Ghaziabad: पुलिस का खुलासा, 44 लाख लूट के केस में यूज की गई चोरी की बाइक

गाजियाबाद में 19 दिसंबर की देर रात स्क्रैप व्यापरी से हुई 44 लाख की लूट में नोएडा से चोरी हुई बाइक का इस्तेमाल किया गया था. गाजियाबाद में लूट होने के बाद नोएडा में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई. पांच दिन तक चोरी की तहरीर लेकर पुलिस मामले को दबाए बैठे रही. मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर गेझा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल गाजियाबाद में बदमाशों ने एक व्यापारी से 19 दिसंबर की देर रात लूट की थी और उससे 44 लाख रुपए लूट लिए थे.

Updated on: 22 Dec 2022, 12:07 PM

नोएडा:

गाजियाबाद में 19 दिसंबर की देर रात स्क्रैप व्यापरी से हुई 44 लाख की लूट में नोएडा से चोरी हुई बाइक का इस्तेमाल किया गया था. गाजियाबाद में लूट होने के बाद नोएडा में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई. पांच दिन तक चोरी की तहरीर लेकर पुलिस मामले को दबाए बैठे रही. मुकदमा दर्ज करने में लापरवाही बरतने पर गेझा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. दरअसल गाजियाबाद में बदमाशों ने एक व्यापारी से 19 दिसंबर की देर रात लूट की थी और उससे 44 लाख रुपए लूट लिए थे.

बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया और फिर हथियार के बल पर उससे लूटपाट की और फरार हो गए. एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था.

गाजियाबाद के कस्बा मुरादनगर निवासी फरमान स्क्रैप कारोबारी हैं. सोमवार देर रात फरमान दिल्ली से स्क्रैप बेचकर कार से मुरादनगर लौट रहे थे. नंद ग्राम थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने स्क्रैप व्यापारी की कार को ओवरटेक कर रुकवाया और उसकी कार का शीशा हथियार की बट से तोड़ दिया और कैश से भरा बैग लूट लिया. बदमाशों ने फायरिंग करते हुए व्यापारी को जान से मारने की धमकी दी. फरमान ने पुलिस को बताया है कि बैग में 44 लाख रखे हुए थे.

इस मामले में बदमाशों ने जो बाइक इस्तेमाल की थी उसे नोएडा से चुराया गया था और पीड़ित ने 5 दिन पहले ही पुलिस को अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत लिख कर दे दी थी. जिसको गेझा चौकी इंचार्ज ने एफआईआर में नहीं बदला था. बुधवार को चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस कमिस्नर लक्ष्मी सिंह ने गेझा चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.