भाजपा नेता की हत्या के बाद गाजियाबाद में कई पुलिस अधिकारी निलंबित

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने रविवार को स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) के साथ मसूरी पुलिस थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया.

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने रविवार को स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) के साथ मसूरी पुलिस थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने रविवार को स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) के साथ मसूरी पुलिस थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया. यह कार्रवाई शनिवार को डासना में भाजपा नेता डॉ बी.एस.तोमर की हत्या के बाद की गई है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Advertisment

गाजियाबाद ग्रामीण के एसपी नरेश कुमार जादौन ने कहा, "स्थानीय पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. हत्या की जांच के लिए सभी कोणों से जांच भी शुरू की गई है."

यह भी पढ़ें- शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक : होगी मॉब लिंचिंग पर कड़ी सजा की मांग

तोमर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय ईकाई के अध्यक्ष थे. वह शनिवार की रात डासना में अपने क्लिनिक के बाहर खड़े थे, जब एक स्कार्पियो में सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की और फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनका एक सहयोगी मोटरसाइकिल पर सवार हमलावरों को घटनास्थल पर लाने के लिए उनका मार्गदर्शन करता दिख रहा था.

यह भी पढ़ें- संभल में पुलिस मुठभेड़ में 2.5 लाख का इनामी बदमाश ढेर, सिपाही की हत्या करके भागा था

तोमर को जल्दी से पास के अस्पताल में ले जाया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि उन्हें तीन गोलियां लगी थीं, दो पेट में व एक सिर पर.

तोमर के भाई देवेंद्र तोमर ने इसे एक राजनीतिक हत्या बताया है. देवेंद्र तोमर ने कहा, "मेरे भाई एक विनम्र व्यक्ति थे. उनकी इलाके में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. सभी समुदायों के मरीज उनके पास आते थे."

HIGHLIGHTS

  • डासना में बीजेपी नेता बीएस तोमर की हुई थी हत्या
  • तोमर BJP स्थानीय इकाई के अध्यक्ष थे
  • परिजनों ने इसे एक राजनीतिक हत्या करार दिया है

Source : IANS

Murder BJP Leader Ghaziabad News uttar-pradesh-news ghaziabad
Advertisment