गाजियाबाद पुलिस ने मानव तस्करों से 19 नेपाली बच्चों को मुक्त कराया, चार गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को 19 नेपाली बच्चों को मानव तस्करों से आजाद कराया और मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
UP Police

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

गाजियाबाद पुलिस ने मंगलवार को 19 नेपाली बच्चों को मानव तस्करों से आजाद कराया और मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. विजय नगर थाना के प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि दिल्ली महिला आयोग से मिली सूचना के बाद गाजियाबाद पुलिस ने शहर के विजय नगर इलाके में नेपाल से बच्चों को लेकर आ रही एक बस को रूकवाया और बच्चों को मुक्त कराया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उत्तराखंड होकर बच्चों को लाने में संलिप्त एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. एक एनजीओ ने दिल्ली महिला आयोग को इस बारे में सूचना दी थी. पुलिस ने बताया कि घरेलू काम करवाने और उद्योगों में काम करवाने के इरादे से इन बच्चों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र लाया जा रहा था. विजय नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मानव तस्करी रोधी कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है . चिकित्सा जांच के बाद बच्चों को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया जाएगा.

Advertisment

Source : Bhasha

Police Arrest मानव तस्करी ghaziabad
      
Advertisment