कैंटीन कर्मचारी को पीटने पर शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने दी सफाई
क्या पहली बार यौन संबंध बनाने के बाद ब्लीडिंग होना नॉर्मल है? ये बातें हर कपल को पता होनी चाहिए
पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी के संविदा कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ तीन दिन का धरना शुरू
मतदाता सूची की जांच के आदेश से राहुल और तेजस्वी की उड़ी नींद : केशव प्रसाद
सबसे अच्छे पति और पिता बनना चाहते हैं सलमान खान, क्या 59 की उम्र में शादी करने वाले हैं एक्टर?
बीच बाजार सबके सामने साड़ी पहनने लगी ये युवती, दौड़कर आया अधिकारी, वीडियो हुआ वायरल
न्यूजीलैंड को झटका, त्रिकोणीय सीरीज से बाहर सलामी बल्लेबाज फिन एलन
साउथ एक्ट्रेस अरुणा के घर ईडी का छापा
Breaking News LIVE: नामिबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे पीएम मोदी; राहुल गांधी पटना के लिए रवाना

क्रेडिट कार्ड का लोन नहीं चुका पा रहे थे पति-पत्नी, फिर उठाया ये चौंका देने वाला कदम, अब काटेंगे जेल

Uttar Pradesh: गाजियाबाद से बेहद अजीबोगरीब, मामला सामने आया है. यहां एक चेन लूटने वाला कपल पुलिस ने धर दबोचा, लेकिन पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई उसने पुलिस को हैरान कर दिया.

Uttar Pradesh: गाजियाबाद से बेहद अजीबोगरीब, मामला सामने आया है. यहां एक चेन लूटने वाला कपल पुलिस ने धर दबोचा, लेकिन पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई उसने पुलिस को हैरान कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Couple arrested

Ghaziabad Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बेहद अजीबोगरीब, मामला सामने आया है. यहां एक चेन लूटने वाला कपल पुलिस ने धर दबोचा, लेकिन पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई उसने पुलिस को हैरान कर दिया. पति-पत्नी ने पुलिस को बताया कि दोनों ऐसी वारदात को सिर्फ इसलिए अंजाम देते थे ताकि वो बैंक का लोन चुका सकें. इसी वजह ने दोनों को एक लुटेरा बना दिया. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो वारदातों का खुलासा करते हुए दंपती से सोने की चेन, 32 सौ रुपये और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है. एसीपी वेवसिटी लिपि नगायच ने बताया कि 15 नवम्बर को क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र स्थित अजनारा मार्केट के सामने स्कूटी सवारों द्वारा एक महिला से चेन लूट की घटना सामने आई थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया था.

टीमों ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज देखने से पता चला कि स्कूटी सवारों में एक महिला भी शामिल है. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों की पहचान वेव सिटी थानाक्षेत्र की स्कार्डी ग्रीन सोसाइटी निवासी विवेक पांडेय और उसकी पत्नी कीर्ति शर्मा के रूप में हुई है.

बिगड़ने लगी थी आर्थिक हालत

एसीपी वेव सिटी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे. दोनों ने बीकॉम की पढ़ाई की और फिर प्राइवेट नौकरी करने लगे. सालों-साल संपर्क में रहने के बाद उन्होंने लव मैरिज कर ली थी. बताते हैं कि मूलरूप से अयोध्या का रहने वाला विवेक पांडेय पत्नी कीर्ति के साथ घर जमाई बनकर रहता था. नौकरी छूटने के बाद दोनों आर्थिक तंगी से जूझने लगे. हालात सुधारने के लिए दोनों ने अपराध का रास्ता अपनाने का फैसला किया.

बैंक का बढ़ने लगा था दबाव

पुलिस के मुताबिक विवेक पांडेय और उसकी पत्नी कीर्ति ने निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था. जिसकी किस्त समय पर अदा नहीं कर पा रहे थे, लेकिन बैंक की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था. दबाव बढ़ने पर वह दोनों स्कूटी लेकर निकले और क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में एक महिला से चेन लूट कर फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने दूसरी घटना भी क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में ही. आरोपियों ने बताया कि लूटी गई एक चेन को वह अपनी मजबूरी बताकर राह चलते व्यक्ति को बेच चुके थे, लेकिन दूसरी चेन को पुलिस ने उनसे बरामद कर लिया.

Uttar Pradesh ghaziabad
      
Advertisment