New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/27/l4FCsVHak2aCHpPGo2Dv.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Uttar Pradesh: गाजियाबाद से बेहद अजीबोगरीब, मामला सामने आया है. यहां एक चेन लूटने वाला कपल पुलिस ने धर दबोचा, लेकिन पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई उसने पुलिस को हैरान कर दिया.
Ghaziabad Crime: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बेहद अजीबोगरीब, मामला सामने आया है. यहां एक चेन लूटने वाला कपल पुलिस ने धर दबोचा, लेकिन पूछताछ में जो बात निकलकर सामने आई उसने पुलिस को हैरान कर दिया. पति-पत्नी ने पुलिस को बताया कि दोनों ऐसी वारदात को सिर्फ इसलिए अंजाम देते थे ताकि वो बैंक का लोन चुका सकें. इसी वजह ने दोनों को एक लुटेरा बना दिया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो वारदातों का खुलासा करते हुए दंपती से सोने की चेन, 32 सौ रुपये और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की है. एसीपी वेवसिटी लिपि नगायच ने बताया कि 15 नवम्बर को क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र स्थित अजनारा मार्केट के सामने स्कूटी सवारों द्वारा एक महिला से चेन लूट की घटना सामने आई थी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया था.
टीमों ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज देखने से पता चला कि स्कूटी सवारों में एक महिला भी शामिल है. फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपियों की पहचान वेव सिटी थानाक्षेत्र की स्कार्डी ग्रीन सोसाइटी निवासी विवेक पांडेय और उसकी पत्नी कीर्ति शर्मा के रूप में हुई है.
एसीपी वेव सिटी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे. दोनों ने बीकॉम की पढ़ाई की और फिर प्राइवेट नौकरी करने लगे. सालों-साल संपर्क में रहने के बाद उन्होंने लव मैरिज कर ली थी. बताते हैं कि मूलरूप से अयोध्या का रहने वाला विवेक पांडेय पत्नी कीर्ति के साथ घर जमाई बनकर रहता था. नौकरी छूटने के बाद दोनों आर्थिक तंगी से जूझने लगे. हालात सुधारने के लिए दोनों ने अपराध का रास्ता अपनाने का फैसला किया.
पुलिस के मुताबिक विवेक पांडेय और उसकी पत्नी कीर्ति ने निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर लोन लिया था. जिसकी किस्त समय पर अदा नहीं कर पा रहे थे, लेकिन बैंक की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था. दबाव बढ़ने पर वह दोनों स्कूटी लेकर निकले और क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में एक महिला से चेन लूट कर फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने दूसरी घटना भी क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में ही. आरोपियों ने बताया कि लूटी गई एक चेन को वह अपनी मजबूरी बताकर राह चलते व्यक्ति को बेच चुके थे, लेकिन दूसरी चेन को पुलिस ने उनसे बरामद कर लिया.