/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/27/canteen-18.jpg)
spitting in food( Photo Credit : social media )
Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद में हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो एक चिकन रेस्टोरेंट के कर्मचारी का है. उसने खाने की पैकिंग में थूक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर लोगों आक्रोश देखा जा रहा है. इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज की है. इस शिकायत में पुलिस एफआईआर दर्ज कर वीडियो दिख रहे आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पूरी घटना की जांच जारी है.
गाजियाबाद: रेस्टोरेंट कर्मचारी का थूककर खाना पैक करने का वीडियो हुआ वायरल pic.twitter.com/MhVGKMxDAT
— Gaurav Shukla (@shuklaagaurav) May 27, 2023
क्या है मामला?
ये मामला गाजियादाबाद में लोनी क्षेत्र का है. यहां पर सलाम चिकन रेस्टोरेंट है. ये लोनी गिरी मार्केट में स्थित है. रेस्टोरेंट मालिक का नाम सलाम कुरैशी और अय्यूब कुरैशी है. इस रेस्टोरेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि रेस्टोरेंट में दो शख्स खाना पैक कर रहे हैं. इसमें एक शख्स खड़ा होकर खाना पैक करने के दौरान उसमें थूक रहा है. रेस्टोरेंट मालिक के नाम सलाम कुरैशी और अय्यूब कुरैशी बताया गया है. इस रेस्टोरेंट को लेकर वीडियो वायरल हो रहा है. इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायतकर्ता शुभम का आरोप है कि यह होटल एक विशिष्ट धार्मिक समूह को सेवाएं देता है. मगर कर्मचारी दूसरे धर्म के लोगों के भोजन के साथ छेड़छाड़ करता है.
Source : News Nation Bureau