गन्ने के खेत में महिला की लाश मिलने से मचा हड़कंप, लाश की हालत ऐसी कि देखने वाले की रूह कांप जाए

Ghaziabad Murder Case: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित एक गांव में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका का शव गन्ने के खेत में मिला, जिसे देख ग्रामीण भी कांप उठे. घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई, फिर

Ghaziabad Murder Case: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित एक गांव में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका का शव गन्ने के खेत में मिला, जिसे देख ग्रामीण भी कांप उठे. घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी गई, फिर

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ghaziabad Murder case

गन्ने के खेत से महिला का शव बरामद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल जाती है. यहां खेत में मृतका के शव की हालत ऐसी थी कि देखने वाले की रूह कांप जाए. मामला जिले के मोदीनगर स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव खंजरपुर का है. मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष सामने आई है, जिसके गले और सिर पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि शव की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि तमाम प्रयास के बावजूद भी लाश की शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है.  फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि आगे की कार्रवाई हो सके.

Advertisment

कैसे मिली पुलिस को खबर

पुलिस के अनुसार खंजरपुर गांव के किसान मंजीत की गन्ने की फसल खड़ी है, उन्होंने ईख बांधने के लिए गुरुवार को कामगार पालू को खेत में भेजा था. जब पालू खेत पर पहुंचे तो महिला की लाश दिखाई दी, जिसे देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. देखते ही देखते चर्चा जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. घटनास्थल पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए.  इसके बाद फौरन डायल 112 को सूचित किया गया, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

मामले पर क्या बोले डीसीपी

इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को भी वारदात स्थल पर बुलाया गया. जरूरी साक्ष्य टीम ने एकत्र किये. महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से लोगों को बुलाया गया. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने थाने में दर्ज गुमशुदगी से भी महिला की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।

दुष्कर्म का एंगल भी आया सामने

पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला को घसीटने के निशान भी पाए गए हैं. ऐसे में पूरा शक जाताया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से यहां फेंका गया है. महिला के कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले हैं. ऐसे में पुलिस दुष्कर्म के एंगल पर भी जांच कर रही है. चूंकि शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है. लेकिन थाने में सूचना नहीं हैं. ऐसे में महिला मोदीनगर से बाहर की भी हो सकती है.

आसपास के जिलों में टीम एक्टिव

महिला की पहचान करने के लिए पुलिस ने आसपास के जिलों में टीम भेजी है. वहां के थानों में दर्ज गुमशुदगी से महिला की शिनाख्त कराने की कोशिश करेंगे. उसी से मौत का सही कारण पता चल सकेगा. फिलहाल, हर एंगल पर पुलिस जांच कर रही है. बहुत जल्द घटना से पर्दा उठाया जाएगा.

 

UP News Ghaziabad News up latest news Ghaziabad murder
      
Advertisment