/newsnation/media/media_files/2025/02/01/TyUMSZz1UmeySZL9xSfA.jpg)
गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग Photograph: (ANI)
Ghaziabad Cylinder Blast: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद कई सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी.
भोपुरा चौक के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार सुबह गाजियाबाद के भोपुरा चौक के पास हुआ. जहां गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद सिलेंडरों में धमाका होना शुरू हो गया. सिलेंडर के धमाकों की आवाज 2-3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. जिससे आसपास के इलाकों के लोग दहशत में आ गए.
#WATCH | Ghaziabad, UP: Firefighting operations are underway after a massive fire broke out in a truck loaded with gas cylinders near Bhopura Chowk pic.twitter.com/OajgPgxcrA
— ANI (@ANI) February 1, 2025
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी. लेकिन काफी देर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. क्योंकि सिलेंडरों में हो रहे धमाकों के चलते फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी ट्रक के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा सके और दूर से ही वाटर कैनन से आग को बुझाने की कोशिश करते रहे. धमाके इतने तेज थे कि इलाके के लोग बुरी तरह से सहम गए. पुलिस के मुताबिक, ट्रक में करीब डेढ़ सौ सिलेंडर भरे हुए थे.
#WATCH | Ghaziabad, UP: Councillor Om Pal Bhatti says, "This incident occurred around 3.30 am and no casualty has been reported. Police and fire fighting teams controlled the fire..." https://t.co/tPbSydRepspic.twitter.com/2uhaRtxdH8
— ANI (@ANI) February 1, 2025
एक मकान और गोदाम क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि सिलेंडर में लगी आग धमाकों से एक मकान और एक गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय पार्षद ओम पाल भाटी ने बताया कि, हादसा सुबह करीब तीन से साढ़े तीन बजे के बीच हुआ. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, पुलिस विभाग और अग्निशमन विभाग ने समय से आग पर काबू पा लिया. हालांकि सिलेंडरों में हुए धमाकों से लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
#WATCH | Ghaziabad, UP: A local claims, "The incident occurred around 4.30 am and many cylinders exploded. A nearby wooden godown has been affected and a house also caught fire" https://t.co/tPbSydRepspic.twitter.com/3k70V3xTuV
— ANI (@ANI) February 1, 2025
क्या बोले स्थानीय लोग?
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब साढ़े चार बजे के आसपास जब हम वहां पहुंचे तो कई सिलेंडर हवा में उड़ रहे थे. आग लगने से लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई और एक मकान में भी आग लग गई. लेकिन हादसे में किसी की जान नहीं गई.