UP News: गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, कई सिलेंडरों में धमाका, इलाके में फैली दहशत

Ghaziabad Cylinder Blast: गाजियाबाद में शनिवार सुबह सिलेंडरों से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने से कई सिलेंडर फट गए. जिसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई. जिससे लोग दहशत में आ गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ghaziabad Fire 1 Feb

गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग Photograph: (ANI)

Ghaziabad Cylinder Blast: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार की सुबह गैस सिलेंडर  से भरे एक ट्रक में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद कई सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज कई  किलोमीटर दूर तक सुनी गई. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी.

Advertisment

भोपुरा चौक के पास हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार सुबह गाजियाबाद के भोपुरा चौक के पास हुआ. जहां गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में अचानक से आग लग गई. आग लगने के बाद सिलेंडरों में धमाका होना शुरू हो गया. सिलेंडर के धमाकों की आवाज 2-3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. जिससे आसपास के इलाकों के लोग दहशत में आ गए.

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी. लेकिन काफी देर तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका. क्योंकि सिलेंडरों में हो रहे धमाकों के चलते फायर ब्रिगेड कर्मचारी भी ट्रक के पास पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा सके और दूर से ही वाटर कैनन से आग को बुझाने की कोशिश करते रहे. धमाके इतने तेज थे कि इलाके के लोग बुरी तरह से सहम गए. पुलिस के मुताबिक, ट्रक में करीब डेढ़ सौ सिलेंडर भरे हुए थे.

एक मकान और गोदाम क्षतिग्रस्त

बताया जा रहा है कि सिलेंडर में लगी आग धमाकों से एक मकान और एक गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया है. स्थानीय पार्षद ओम पाल भाटी ने बताया कि, हादसा सुबह करीब तीन से साढ़े तीन बजे के बीच हुआ. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, पुलिस विभाग और अग्निशमन विभाग ने समय से आग पर काबू पा लिया. हालांकि सिलेंडरों में हुए धमाकों से लोग बुरी तरह से दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.

क्या बोले स्थानीय लोग?

स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब साढ़े चार बजे के आसपास जब हम वहां पहुंचे तो कई सिलेंडर हवा में उड़ रहे थे. आग लगने से लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई और एक मकान में भी आग लग गई. लेकिन हादसे में किसी की जान नहीं गई.

Ghaziabad fire incident Ghaziabad Fire state news Gas Cylinder Blast UP News Ghaziabad News up news in hindi Ghaziabad Fire Brigade state News in Hindi
      
Advertisment