गौतमबुद्धनगर : 16 मई को श्रमिकों के लिये चलेगी विशेष रेल, प्रशासन ने की तैयारी पूरी

जिलााधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया, गौतमबुद्धनगर में राज्य सरकार के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों के लिये 16 मई को विशेष रेल चलाई जाएगी

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

16 मई को श्रमिकों के लिये चलेगी विशेष रेल, प्रशासन ने की तैयारी पूरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

गौतमबुद्धनगर में राज्य सरकार के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों के लिये 16 मई को विशेष रेल चलाई जाएगी. यह सुविधा पहले चरण में उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी, जिन्होंने अपना पंजीकरण जनसुनवाई पोर्टल पर किया है. वहीं एक ट्रेन में 1500 प्रवासियों को बिठाया जायेगा और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग भी कराई जायेगी. जिलााधिकारी सुहास एल.वाई ने बताया, "16 मई को प्रवासी मजदूरों के लिये दादरी रेलवे स्टेशन से औरंगाबाद के लिए सुबह 11.00 बजे ट्रेन चलेगी, वहीं दनकौर रेलवे स्टेशन से बक्सर के लिए दोपहर 12.00 बजे ट्रेन चलाई जाएगी, साथ ही दादरी से सासाराम-रोहतास अपराह्न् 3.00 बजे चलेगी. वहीं दनकौर से सिवान अपराह्न् 4.00 बजे ट्रेन चलाई जाएगी."

Advertisment

उन्होंने बताया, "इन ट्रेनों से वही श्रमिक जा पाएंग, जिन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं जिन लोगों ने जनसुनवाई पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है. वह अपना विवरण देते हुए तुरंत पंजीकरण कराएं, जो लोग पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं उनको दोबारा पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है."

उन्होंने बताया ट्रेन से जाने की तिथि, समय, रेलवे स्टेशन का नाम की सूचना चयनित मजदूरों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी जाएगी. वहीं एसएमएस ही यात्रियों की टिकट होगी.

यह भी पढ़ें: सड़कों पर प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही की निगरानी नहीं कर सकते, न ही रोक सकते: सुप्रीम कोर्ट

उन्होंने बताया, "श्रमिको को स्टेशन तक ले जाने के लिए एसएमएस किया जाएगा, इसमें स्थान का जिक्र होगा और वहां से बस के माध्यम से श्रमिक स्टेशन तक पहुंचेंगे। प्रशासन की तरफ से बस उपलब्ध कराई जायेगी। वहीं मोबाइल पर एसएमएस ही बस की टिकट होगी."

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश : हाईकोर्ट ने दी मस्जिदों में अजान की अनुमति, कहा, नहीं होता कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन

उन्होंने बताया, "श्रमिकों को एसएमएस अगर प्राप्त नहीं होता है तो उन्हें इंतजार करना होगा। कोरोना वायरस के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत साोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. एसएमएस के बिना किसी अन्य व्यक्ति को रेल या बस में यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। अन्य बचे श्रमिकों को गौतमबुद्धनगर से भेजने के लिए व्यवस्था की जा रही है इसकी सूचना उन्हें आने वाले समय में दी जायेगी."

आपको बता दें कि जिला प्रशासन ने गौतमबुधनगर श्रमिकों को उनके गंतव्य स्थानों पर भेजने की तैयारी पूरी कर ली है। इसको लेकर गुरुवार को दादरी रेलवे स्टेशन और दनकौर रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन द्वारा निरीक्षण भी किया गया था. वही स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कई गोले बनाए गए और प्रवासी मजदूरों को रेलवे स्टेशन तक लाने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार की गई है.

corona corona news Noida labours covid-19
      
Advertisment