Gautam Adani Mahakumbh Visit: महाकुंभ पहुंचे गौतम अडाणी, मां गंगा-हनुमान जी की पूजा, प्रसाद भी बांटा; VIDEO

Gautam Adani Mahakumbh Visit: उद्योगपति गौतम अडाणी ने महाकुंभ में मां गंगा की आरती की. उन्होंने पूरे परिवार के साथ बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ किया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ का एहसास अद्भुत है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Gautam Adani Mahakumbh Visit

Gautam Adani Mahakumbh Visit

Gautam Adani Mahakumbh Visit: उद्योगपति गौतम अडाणी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं. उन्होंने वीआईपी घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. पुजारियों के साथ वे नाव पर त्रिवेणी पहुंचे. पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा की पूजा पाठ करवाई. इसके बाद उन्होंने सपरिवार गंगा जी की आरती उतारी. 

Advertisment

Gautam Adani Mahakumbh Visit: मां गंगा और बजरंगबली की पूजा-पाठ की

अडाणी पत्नी प्रीति अडाणी और बच्चों के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं. सबसे पहले वे इस्कॉन कैंप गए. उन्होंने वहां प्रार्थना की और किचन में सेवा की. उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. अडाणी यहां से सीधे वीआईपी घाट पहुंचे. उन्होंने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संगम में मां गंगा की पूजा की. इसके बाद क्रूज पर उन्होंने गंगा मइया की आरती भी उतारी. 

संगम के बाद अडाणी पूजा-अर्चना के लिए परिवार के साथ बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां सपरविर बजरंगबली की पूजा की. 

Gautam Adani Mahakumbh Visit: 26 फरवरी तक चलेगा महाप्रसाद 

इस्कॉन मंदिर के साथ मिलकर अडाणी समूह महाकुंभ में महाप्रसाद सेवा कर रहा है. अडाणी इसी महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने खुद अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा. महाप्रसाद सेवा पहले अमृत स्नान 13 जनवरी से शुरू हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा.  

Gautam Adani Mahakumbh Visit: यहां का एहसास अद्भुत

मीडिया से बात करते हुए अडाणी ने कहा कि महाकुंभ में मुझे जो एहसास हुआ, वह बहुत अद्भुत है. यहां के प्रबंधन के लिए मैं पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं. महाकुंभ का मैनेजमेंट, मैनेजमेंट के छात्रों के लिए शोध का विषय है. मां गंगा से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है.

 

Mahakumbh Prayagraj 2025 mahakumbh naga sadhu Mahakumbh 2025 Mahakumbh Mahakumbh Shahi Snan MahaKumbh news in hindi
      
Advertisment