/newsnation/media/media_files/2025/01/21/ArkfLbAyATaiVn5U1tXU.png)
Gautam Adani Mahakumbh Visit
Gautam Adani Mahakumbh Visit: उद्योगपति गौतम अडाणी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं. उन्होंने वीआईपी घाट पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की. पुजारियों के साथ वे नाव पर त्रिवेणी पहुंचे. पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा की पूजा पाठ करवाई. इसके बाद उन्होंने सपरिवार गंगा जी की आरती उतारी.
#MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani along with his family offers prayers at Triveni Sangam, Prayagraj pic.twitter.com/SMzXmwxM0R
— ANI (@ANI) January 21, 2025
Gautam Adani Mahakumbh Visit: मां गंगा और बजरंगबली की पूजा-पाठ की
अडाणी पत्नी प्रीति अडाणी और बच्चों के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं. सबसे पहले वे इस्कॉन कैंप गए. उन्होंने वहां प्रार्थना की और किचन में सेवा की. उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया. अडाणी यहां से सीधे वीआईपी घाट पहुंचे. उन्होंने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संगम में मां गंगा की पूजा की. इसके बाद क्रूज पर उन्होंने गंगा मइया की आरती भी उतारी.
#MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh: Adani Group Chairman, Gautam Adani along with his family offers prayers at Triveni Sangam, Prayagraj pic.twitter.com/JTJyDhvsLj
— ANI (@ANI) January 21, 2025
संगम के बाद अडाणी पूजा-अर्चना के लिए परिवार के साथ बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां सपरविर बजरंगबली की पूजा की.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने अपनी पत्नी प्रीति अडानी के साथ बड़े हनुमान मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/YkEIO8dmiU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
Gautam Adani Mahakumbh Visit: 26 फरवरी तक चलेगा महाप्रसाद
इस्कॉन मंदिर के साथ मिलकर अडाणी समूह महाकुंभ में महाप्रसाद सेवा कर रहा है. अडाणी इसी महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने खुद अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा. महाप्रसाद सेवा पहले अमृत स्नान 13 जनवरी से शुरू हुआ, जो 26 फरवरी तक चलेगा.
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने लोगों को भोजन वितरित किया। pic.twitter.com/6uPTSOCAc6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2025
Gautam Adani Mahakumbh Visit: यहां का एहसास अद्भुत
मीडिया से बात करते हुए अडाणी ने कहा कि महाकुंभ में मुझे जो एहसास हुआ, वह बहुत अद्भुत है. यहां के प्रबंधन के लिए मैं पीएम मोदी और सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं. महाकुंभ का मैनेजमेंट, मैनेजमेंट के छात्रों के लिए शोध का विषय है. मां गंगा से बढ़कर मेरे लिए कुछ भी नहीं है.