उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां दो फैक्ट्रियों की पाइप लाइन में गैस का रिसाव हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में सात मजदूरों की मौत हो गई है. साथ ही गैस रिसाव में कई लोग आ गए हैं. दरी और तेजाब की फैक्ट्रियों से गैस रिसाव हुआ है. घटना सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर की है. गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी और भारी फोर्स पहुंची है.
बताया जा रहा है कि दरी की रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. इसी दौरान गैस रिसाव हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि सुबह करीब 8 बजे दरी की रंगाई के लिए जैसे ही केमिकल का इस्तेमाल किया गया तो गैस रिसाव हो गया.
Source : News Nation Bureau