गैस कटर से बदमाशों ने काटा एटीएम, कैश लेकर हुए फरार

गैस कटर से बदमाशों ने काटा एटीएम, कैश लेकर हुए फरार

गैस कटर से बदमाशों ने काटा एटीएम, कैश लेकर हुए फरार

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
गैस कटर से बदमाशों ने काटा एटीएम, कैश लेकर हुए फरार

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

बुलंदशहर में लगातार एटीएम बदमाशों के निशाने पर हैं. बुलंदशहर के पहासू इलाके के त्रिवेणी शुगर मिल सबितगढ़ के गेट पर लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काट लिया. और कैश लेकर फरार हो गए हैं. फिलहाल कितना कैश लूटा गया है इसकी पुलिस अधिकारियों को जानकारी नहीं है. एटीएम मशीन पूरी तरह जल कर क्षतिग्रस्त हो गई है.

Advertisment

आपको बता दें कि फरवरी के पहले हफ्ते में भी एटीएम उखाड़ कर बदमाश कैश निकाल कर ले गए थे. इस वारदात में करीब 5 लाख रुपये लूटे गए थे. बुलंदशहर के कस्बा शिवाली के मार्केट के बीचों बीच टाटा इनंडीकैश का एटीएम लूटा गया था. नकदी निकालने के बाद बदमाश मशीन को ग्राम सराय छबीला के रजबाहे की पटरी पर फेंक कर फरार हो गए थे.

Source : News Nation Bureau

uttar-pradesh-news Bulandshahr ATM
      
Advertisment