UP News: पुलिस परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड राहुल मिश्रा समेत 23 लोगों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट

प्रदेश में फरवरी में हुए RO\ARO परीक्षा, शिक्षक पात्रता परीक्षा समेत कई परीक्षाओं में पेपर लीक करा चुके गैंग के खिलाफ कौशांबी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. बता दें कि इस पेपर लीक का मास्टरमाइंट राजीव कुमार मिश्रा है.

प्रदेश में फरवरी में हुए RO\ARO परीक्षा, शिक्षक पात्रता परीक्षा समेत कई परीक्षाओं में पेपर लीक करा चुके गैंग के खिलाफ कौशांबी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. बता दें कि इस पेपर लीक का मास्टरमाइंट राजीव कुमार मिश्रा है.

author-image
Vineeta Kumari
एडिट
New Update
ARO paper leak

राजीव कुमार मिश्रा( Photo Credit : Social Media)

कौशांबी पुलिस ने पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए प्रदेश के विभिन्न एग्जाम में पेपर आउट करने वाले 23 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लागू किया है. बता दें कि इनका मास्टरमाइंट अमौरा निवासी राजीव कुमार मिश्रा है. मामले में कौशांबी के एसपी ब्रिजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मास्टरमाइंड राजीव कुमार मिश्रा का नाम राज्य में कई तरह के अंतरराज्यीय रैकेट के संचालन में सामने आ चुका है. इसके साथ ही मिश्रा और उनके प्रमुख साथियों ने अवैध संपत्ति जमा कर रखी है और पुलिस गैंगस्टर अधिनियम के तहत उनकी संपत्तियों को कुर्क करेगी.

Advertisment

राहुल मिश्रा समेत 23 लोगों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट

मास्टरमाइंड राजीव मिश्रा और उसके ग्रुप के ज्यादातर रैकेटियर वर्तमान में विभिन्न जेलों में बंद हैं. पुलिस ने कहा कि मिश्रा हाल ही में हुए RO\ARO पेपर लीक मामले का भी मास्टरमाइंड था. बता दें कि परीक्षा का आयोजन इसी साल 11 फरवरी को किया गया था. जिसके बाद सीएम योगी को पेपर लीक का मामला सामने आते ही परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. वहीं, कौशाम्बी जिले की मंझनपुर पुलिस ने पेपरलीक मामले में गिरोह के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस ने गिरोह के सभी सदस्यों के खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल किया है. प्रयागराज पुलिस ने रैकेट के सरगना और अन्य लोगों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज की थी. इसके अलावा इस गैंग पर 2021 में शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी पेपर लीक का मामला सामने आया था.

यह भी पढ़ें- Budget 2024: सीएम योगी ने की बजट की तारीफ, कहा- विकास की असीम संभावना

पुलिस करेगी संपत्ति कुर्क

वहीं, राहुल मिश्रा सहित 23 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद पुलिस अब उनकी संपत्ति कुर्क करेगी. इस गैंग पर RO\ARO, शिक्षक पात्रता परीक्षा समेत राज्यभर में कई तरह के बड़े और छोटे एग्जाम में पेपर लीक कराने के आरोप हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

HIGHLIGHTS

  • राहुल मिश्रा समेत 23 लोगों के खिलाफ लगा गैंगस्टर एक्ट
  • RO\ARO, शिक्षक पात्रता परीक्षा समेत कई परीक्षा में किया पेपर लीक
  • पुलिस सभी आरोपियों की करेगी संपत्ति जब्त

Source : News Nation Bureau

UP News UP ROARO paper leak Gangster Act imposed Rahul Mishra paper leak
      
Advertisment