Advertisment

खाना खा रही थी पुलिस तभी मिर्ची पाउडर से हमला हुआ और गैंगस्टर फरार हो गया

मुजफ्फरनगर के जनसथ क्षेत्र में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस हिरासत से एक कुख्यात अपराधी रोहित सांडू को छुड़ा लिया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि हमलावरों ने रोहित के साथ चल रहे उप-निरीक्षक पर गोली चलाकर उसे छुड़ा लिया.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
खाना खा रही थी पुलिस तभी मिर्ची पाउडर से हमला हुआ और गैंगस्टर फरार हो गया

प्रतीकात्मक फोटो।

Advertisment

मुजफ्फरनगर के जनसथ क्षेत्र में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस हिरासत से एक कुख्यात अपराधी रोहित सांडू को छुड़ा लिया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि हमलावरों ने रोहित के साथ चल रहे उप-निरीक्षक पर गोली चलाकर उसे छुड़ा लिया. सांडू (26) के खिलाफ 38 मामले दर्ज हैं और वह मिर्जापुर जेल में बंद था. उसे मंगलवार को अदालत में एक सुनवाई के लिए मुजफ्फरपुर लाया गया था.

यह भी पढ़ें- कानपुर में मारपीट का Video वायरल, बचाने आई महिला को भी पीटा

वापस ले जाते समय पुलिस जनसथ में रात को खाने के लिए एक ढाबे पर रुक गई. मौके पर मौजूद कांस्टेबल अखिलेश सिंह ने कहा, "खाना परोसे जाते समय, 3-4 सशस्त्र लोग वहां आए और उन्होंने हम पर लाल मिर्च का पाउडर फेंक कर गोलीबारी कर दी. हमलावरों पर हमने भी जवाबी गोलीबारी की, लेकिन वे रोहित सांडू को लेकर भागने में सफल रहे. उपनिरीक्षण दुर्ग विजय सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं."

यह भी पढ़ें- 600 कमजोर-भ्रष्ट अफसरों को योगी दे सकते हैं जबरन रिटायरमेंट, मंगाई लिस्ट

घटना के बाद क्षेत्र में गैंगवार होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि सांडू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात गिरोह के मुखिया सुशील मूछ का प्रतिद्वंद्वी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिखेरा थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग के एक अधिकारी प्रमोद शर्मा की हत्या के मामले में सांडू को नवंबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था और जेल भेज दिया गया था.

यह भी पढ़ें- PM मोदी 6 जुलाई को वाराणसी से करेंगे BJP सदस्यता अभियान की शुरुआत, करेंगे पौधरोपण, जानें पूरा कार्यक्रम

बाद में उसे मिर्जापुर जेल भेज दिया गया. मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मिश्रा के अनुसार, "क्षेत्र में दबिश दी जा रही है और समीपवर्ती जिलों को भी सतर्क कर दिया गया है. हम रोहित सांडू को बहुत जल्दी गिरफ्तार कर लेंगे."

HIGHLIGHTS

  • बंदूकधारी अपराधी आए और कुख्यात गैंगस्टर को छुड़ा ले गए
  • मुजफ्फरनगर में गैंगवार होने की संभावना बढ़ी
  • बदमाशों ने उप-निरीक्षक पर चलाई गोली

Source : IANS

police custody up-police muzaffarpur-news uttar-pradesh-news Muzaffarpur latest news
Advertisment
Advertisment
Advertisment