वाराणसी में गंगा का पानी पीने युक्त नहीं, NGT ने डीएम से कहा इसका बोर्ड लगाइए

न्यायालय ने यह तक कहा कि गंगा के किनारे बोर्ड लगा दिया जाए कि पानी पीने और नहाने लायक नहीं है 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ganga

ganga

एनजीटी ने वाराणसी में असी और वरुणा नदियों पर अतिक्रमण को लेकर कड़ी फटकार लगाई है. जिलाधिकारी से सवाल किया गया कि क्या वे गंगा का पानी पी सकते हैं? न्यायालय ने यह तक कहा कि गंगा के किनारे बोर्ड लगा दिया जाए कि पानी पीने और नहाने लायक नहीं है ये बाते खुद उस जिरह के दौरान मौजूद वकील ने बताई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: थम गईं सांसें! हरियाणा के बड़े मंत्री लिफ्ट में फंसे, जानें कैसे बाहर निकाला गया

एनजीटी ने आज बेहद तल्ख टिप्पणी की

वाराणसी में गंगा की सहायक नदी असी और वरुणा पर अतिक्रमण को लेकर एनजीटी ने आज बेहद तल्ख टिप्पणी की. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में असि और वरुणा पर हुए अतिक्रमण के मामले पर सुनवाई करते हुए जिला अधिकारी वाराणसी को कहा कि क्यों न आप बोर्ड लगवा दें कि गंगा जल नहाने और पीने योग्य नहीं है. दरअसल कोर्ट में वरुणा और असि नदी के ग्रीन बेल्ट में हुए अतिक्रमण की कार्यवाही को लेकर सुनवाई हो रही थी.

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया के पैसेंजर तीन दिनों से कर रहे इंतजार, 100 यात्री एयरपोर्ट पर फंसे, जानें पूरा मामला

अतिक्रमण और प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई

याचिकाकर्ता के वकील सौरभ तिवारी ने बताया कि वरुणा और असि पर अतिक्रमण और प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई. ऑनलाइन सुनवाई में जिला अधिकारी वाराणसी भी मौजूद थे. इस सुनवाई के दौरान एनजीटी के जज अरुण कुमार त्यागी और सब्जेक्ट एक्सपर्ट के जज के तौर पर ए सेंथिल सुनवाई कर रहे थे. वरुणा और असि नदी के अतिक्रमण पर कार्यवाही को लेकर जिला अधिकारी जवाब दे रहे थे.

Banaras and Kashi newsnation Newsnationlatestnews Banaras Ganga
      
Advertisment