लोगों को लूटने और हत्या करने वाले गिरोह का सरगना मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लोगों को ऑटो में बैठाकर एकांत में उनका सामान लूटने और हत्या करने वाले एक गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Arrested

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में लोगों को ऑटो में बैठाकर एकांत में उनका सामान लूटने और हत्या करने वाले एक गिरोह का सरगना पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक (शहर) का प्रभार संभाल रहे कमल किशोर ने बताया कि वृंदावन पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऑटो में बैठा कर सवारियों को लूटने और उनकी हत्या करने वाले गिरोह का सरगना मोटरसाइकिल से छाता जा रहा है.

Advertisment

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने पुलिस पर गोलियां चलाई, जिसके बाद पुलिस ने भी गोलियां चलाई ,जिनमें से एक गोली उसके पैर में लगी और वह मोटरसाइकिल सहित गिर गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है. उन्होंने बताया कि राहुल पर तीन सवारियों को लूटने, हत्या करने तथा पुलिस पर गोलियां चलाने का आरोप है. 

Source : Bhasha

Arrest injured gang encounter
      
Advertisment