शराब पीकर आपस में भिड़ गए दोस्त, नशे में कर दिया ये बड़ा कांड

नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में सोमवार की रात को आपसी विवाद में पांच दोस्तों ने एक युवक पर हमला करके उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
शराब पीकर आपस में भिड़ गए दोस्त, नशे में कर दिया ये बड़ा कांड

फाइल फोटो

नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में सोमवार की रात को आपसी विवाद में पांच दोस्तों ने एक युवक पर हमला करके उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने मंगलवार को बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के बढ़पुरा गांव के रहने वाला रामपाल (25 वर्ष) सोमवार रात को अपने पांच दोस्तों विकास, संजय, रिंकू, सोनू और नवीन के साथ बैठकर एनटीपीसी कट के पास शराब पी रहा था. इसी बीच उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- विवादित जमीन पर मुस्लिम पक्ष का हक नहीं, हाईकोर्ट ने भी माना था: रामलला के वकील

एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि विकास, संजय, रिंक, सोनू और नवीन ने रामपाल के साथ मारपीट की तथा ईंट से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया. रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई. एसपी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने उसके पांचो दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- CM योगी की हेल्पलाइन पर बड़ा खुलासा, मात्र 25 फीसदी शिकायतों का ही हुआ समाधान

उधर, नोएडा के सेक्टर 11 स्थित एक कंपनी में काम करने वाले एक युवक की देर रात बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर 11 के ई-11 स्थित कंपनी में अंकित मिश्रा (27 वर्ष) काम करता था। सोमवार रात को काम करते समय ही उसे करंट लग गया.थाना प्रभारी ने बताया कि गंभीर हालत में अंकित को नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह वीडियो देखें- 

Uttar Pradesh Noida murder Noida Crime news
      
Advertisment