Free Gas Cylinder : होली पर योगी सरकार का तोहफा, इन परिवारों को फ्री में मिलेगा सिलेंडरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को होली का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल का वितरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में इसकी शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में ना कनेक्शन मिलते थे और ना सिलेंडर. आज हमारी सरकार 1.86 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध करवा रही हैं. कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और मंत्री सतीश शर्मा ने भी विचार रखे.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update : दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बदलेगा मौसम, अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना
महिला लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर दिए गए. इसके बाद भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दिवाली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था. बीते साल दिवाली पर योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसे पूरा करते हुए सिलेंडर वितरित किए थे. अब होली के पर्व पर भी रिफिल सिलेंडर दिया जाएगा. प्रदेश में उज्जवला योजना की 1.86 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं जो इसका लाभ ले सकते हैं. बता दें कि सोमवार को योगी कैबिनेट की बैठक 19 अहम प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई थी.इससे पहले 2023 में योगी सरकार ने होली के मौके पर भी उज्वाला योजना के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर्स दिए थे. इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 1.75 करोड़ लाभार्थी को इसका लाभ दिया गया था. योगी सरकार ने दिवाली और होली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना की शुरुआत साल 10 नवंबर 2023 से की थी. इसके तहत सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की व्यवस्था की गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : होली को लेकर भारतीय रेलवे की खास तैयारी, प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाएंगे ये लोग
उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होना भी जरूरी
बता दें उज्जवला योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होना भी जरूरी है. पात्रता के लिए उम्मीदवार को अपनी गैस कनेक्शन में ईकेवाईसी कराना जरूरी है. ई केवाईसी के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे कि जिसके नाम पर कनेक्शन है उसकी जानकारी, गैस कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए. ईकेवाईसी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.