बहराइच में ग्रामीणों से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, 4 लोगों की मौत, 3 लापता

उत्तर प्रदेश के बहराइच में ग्रामीणों से भरी नाव सरयू नदी में डूब गई है. इस हादसे में अब तक 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
बहराइच में ग्रामीणों से भरी नाव सरयू नदी में पलटी, 4 लोगों की मौत, 3 लापता

उत्तर प्रदेश के बहराइच में ग्रामीणों से भरी नाव सरयू नदी में डूब गई है. इस हादसे में अब तक 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है. मरने वाले चारों ग्रामीणों के शवों को निकाल लिया गया है. इसके अलावा 3 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जबकि अन्य बाकी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कांवड़ियों को लेकर भड़काऊ भाषण देने पर साध्वी प्राची के खिलाफ केस दर्ज

मिली जानकारी के मुताबिक, बहराइच जिले के मिहीपुरवा इलाके के लौकाही में ये सभी ग्रामीण सरयू नदी के दूसरी ओर खेत पर धान रोपाई करने जा रहे थे. नाव में 20 के करीब लोग सवार थे. जैसे ही नाव किनारे से कुछ दूरी पर पहुंची, तभी अचानक नदी में पलट गई. हादसे के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

यह भी पढ़ें- यमुना एक्सप्रेसवे पर फिर दर्दनाक बस हादसा, 2 लोगों की मौत, 12 घायल

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य जारी शुरू किया. ग्रामीणों के मुताबिक, गोताखोरों की मदद से अब तक 4 लोगों के शवों को निकाल लिया गया है, जबकि 3 लोगों का अभी तक सुराग नहीं लगा है. हादसे में अभी मृतकों की संख्या बढ़ाने की आशंका जताई जा रही है. डीएम शम्भू कुमार ने बताया कि फ्लड पीएसी और एसएसबी को घटनास्थल भेजा गया है. लापता लोगों की तलाश जारी है.

यह वीडियो देखें- 

Boat turned into river Bahraich Uttar Pradesh Saryu River CM Yogi
      
Advertisment