Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, 4 लोगों की मौत

यह हादसा शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे-24 पर हुआ.

यह हादसा शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे-24 पर हुआ.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, 4 लोगों की मौत

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार एक खंभे से टकराने के बाद गहरे गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है. ये सभी लोग गोंडा जिले के रहने वाले थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : बीजेपी की नजर अब यादव और जाटव वोटों पर

यह हादसा शाहजहांपुर के थाना चौक कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे-24 पर हुआ. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग गोंडा से केदारनाथ यात्रा के लिए जा रहे थे. रास्ते में नेशनल हाईवे-24 पर बरेली मोड़ के पास तेज गति होने से कार एक खंभे से टकरा गई और फिर गड्ढे में गिर गई.

यह भी पढ़ें- अमेठी: गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा- योगी सरकार चाहे तो सुरेंद्र सिंह के गांव में करेंगे विकास

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि इस दुर्घटना में दुर्गेश कुमार (36), नीरज तिवारी (35), विकास (28) एवं उमेश (30) की मौत हो गई. जबकि प्रकाश तिवारी गंभीर रुप से घायल है. उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है.

यह वीडियो देखें- 

Crime news Uttar Pradesh accident news shahjahanpur
      
Advertisment