आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के पोइया घाट पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब नदी में नहाने के लिए उतरे 4 युवक डूबने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से 3 युवकों को बाहर निकाल लिया गया. लेकिन एक युवक गहरे पानी में चला गया. अभी उस युवक की तलाश जारी है. थाना खंदौली क्षेत्र के बॉस गडरिया गांव में भागवत कथा के समापन के बाद वहां के ग्रामीण सोमवार को करीब 11:30 बजे पोइया गांव स्थित यमुना नदी में कलश विसर्जन के लिए आए थे.
कलश विसर्जन के बाद कुछ युवक नहाने लगे. जिनमें से 4 युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. लोगों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाया जिसके बाद अपने खेतों में पानी लगा रहा ओरिया गांव निवासी उमेश रस्सी लेकर वहां पहुंचा. रस्सी की मदद से तीन लोगों को बचा लिया गया. जिनमें महेश पुत्र लटूरी सिंह, सुग्रीव और मनोज थे.
जबकि 22 साल का नरेश पुत्र प्रेमपाल नदी में बह गया. ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया लेकिन उसके कुछ भी पता नहीं चला. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नरेश को ढूंढने के लिए गोताखोरों की मदद ली है.
HIGHLIGHTS
- कलश विसर्जन के बाद नहाते वक्त हुई घटना
- आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र की घटना
- एक युवक की तलाश अभी भी जारी
Source : News Nation Bureau