वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की, ये थी वजह

वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की

वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
वाराणसी में एक ही परिवार के 4 लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या की, ये थी वजह

प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वाराणसी में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों में 3 लड़कियां शामिल हैं. बताया जा रहा है कर्ज से परेशान होकर एक व्यक्ति ने अपनी बेटियों के साथ खुदकुशी की है. यह मामला लक्सा थाना इलाके का है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी को फोन पर किसने दी जान से मारने की धमकी, जानिए

जानकारी के मुताबिक, लक्सा थाना इलाके में यह व्यक्ति अपनी तीन बेटियों के साथ रहता था. यह व्यक्ति कर्ज से परेशान था. इसी के चलते उसने पहले अपनी बेटियों को जहर दिया और फिर खुद भी जहर खा लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने चारों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां सभी ने दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान पिता दीपक गुप्ता और उसकी बेटियां नाव्या (उम्र 9 साल), अदिति (उम्र 7 साल) और रिमा (उम्र 5 साल) के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें- अस्पताल के फर्श पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया, इलाज न मिलने से हुई मौत

इस घटना को लेकर वाराणसी (Varanasi) पुलिस ने बताया कि जहर की वजह से चारों की मौत हुई है. साथ ही पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण क्या है ये जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

यह वीडियो देखें- 

Source : News Nation Bureau

Four people committed suicide by consuming poison in Varanasi
      
Advertisment