मथुरा में रह रहे चार पाकिस्तानी हिंदुओं को मिलेगी भारतीय नागरिकता

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी के जिलों में कई शरणार्थियों को चिन्हित किया गया है. अब उन्हें नागरिकता देने की प्रक्रिया भी शुरु होने जा रही है.

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी के जिलों में कई शरणार्थियों को चिन्हित किया गया है. अब उन्हें नागरिकता देने की प्रक्रिया भी शुरु होने जा रही है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
मथुरा में रह रहे चार पाकिस्तानी हिंदुओं को मिलेगी भारतीय नागरिकता

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी के जिलों में कई शरणार्थियों को चिन्हित किया गया है. अब उन्हें नागरिकता देने की प्रक्रिया भी शुरु होने जा रही है. मथुरा में सालों से टूरिस्ट वीजा पर आकर रह रहे 4 पाकिस्तानी हिंदुओं को भी इस कानून के तहत नागरिकता देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisment

सोमवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 22 जिलों में 32 हजार शरणार्थियों को चिन्हित किया गया है. नागरिकता संशोधन कानून उत्तर प्रदेश में लागू हो गया है. जिसके तहत अब शरणार्थियों को चिन्हित कर नागरिकता दी जाएगी. मथुरा में भी 4 ऐसे शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी जो सालों पहले टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आए थे और फिर यहीं पर बस गए. डीएम सर्वज्ञराम मिश्र का कहना है कि सीएए को लेकर शासन से मिलने वाले निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि पूर्व में ही कुछ ऐसे पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित किया गया था जो टूरिस्ट वीजा लेकर आए लेकिन बाद में वह लौटकर नहीं गए. डीएम ने कहा कि ऐसे 4-5 लोग वृंदावन में रहते हैं. कानून के मुताबिक जो भी शरणार्थी पात्र होंगे उन्हें नागरिकता दी जाएगी. इस संबंध में LIU प्रभारी निरीक्षक केपी कौशिक ने बताया कि जनपद में 10 पाकिस्तानी नागरिक चिन्हित किए गए हैं. जिनमें से 4 हिंदू हैं.

Source : News Nation Bureau

latest-news uttar-pradesh-news hindi news
Advertisment