लखनऊ Breaking : दो बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

लखनऊ के गुड़ंबा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक युवक ने दो बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली.

लखनऊ के गुड़ंबा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक युवक ने दो बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
Dead Body

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

लखनऊ के गुड़ंबा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक युवक ने दो बच्चों और पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मामला गुडंबा थाना के शिवानी बिहार चौकी के एक परिवार का है. चार लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. घटना के कारणों को अभी कुछ पता नहीं चला है.

Advertisment

मृतक की पहचान वाराणसी के रहने वाले पिंटू गुप्ता के रूप में हुई है. जिसने अपनी पत्नी, एक बेटा और बेटी की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. कमिश्नर का कहना है कि पत्नी और बच्चों की हत्या किसी चीज से मुंह दबाकर की गई है. बाद में पंखे से लटका दिया गया. इसके बाद पिंटू ने भी फांसी लगा ली. घटना किस कारण हुई है इसकी जांच की जा रही है.

पिंटू गुप्ता के माता पिता भी शुक्रवार रात साथ में ही थे. लेकिन घटना रात में हुई और उन्हें इसकी भनक भी नहीं लगी. पिंटू गुप्ता ड्राइवर का भी काम करता था और इलेक्ट्रिक रिक्शा भी चलवाता था. उसकी पत्नी भी काम करती थी. दोनों बच्चों की उम्र सात और आठ साल के करीब है.

इस मामले में उत्तर प्रदेश के पुलस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा है कि पिंटू गुप्ता वारणसी का रहने वाला था. वह ड्राइवर है और 2 ई रिक्शा चलवाता है. कल रात माँ, पिता, पत्नी और नाबालिग बच्चों के साथ खाना खाया और फिर देर रात में ये घटना कर डाली. घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Crime news Lucknow News Murder
      
Advertisment