Advertisment

लूलू मॉल में नमाज पढ़ने वाले चार आरोपी पुलिस हिरासत में, पूछाताछ जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले चार युवकों की पहचान हो गई है. चारों युवकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. सभी आरोपी मुस्लिम बताए गए हैं.

Advertisment
author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
lulu

Lucknow LuLu Mall ( Photo Credit : ani)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल ( LuLu Mall ) में नमाज अदा करने वाले चार युवकों की पहचान हो गई है. चारों युवकों को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. सभी आरोपी मुस्लिम बताए गए हैं. ये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि इन्होंने गुट बनाकर लुलु मॉल के अंदर नमाज पढ़ी थी. इस दौरान उनका वीडियो वायरल हो गया. इस मॉल का दस दिन पहले ही उद्धाटन किया गया था. 10 जुलाई को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया था. मगर लुलु मॉल के उद्घाटन के चार दिन बाद ही मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया. इसके बाद कोहराम मच गया. हिंदू संगठनों ने कहा कि मॉल में नमाज हुई है. हनुमान चालीसा भी होगी. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार कहा जा रहा है कि नमाज के पीछे कोई गहरी साजिश थी.

Advertisment

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वाले आरोपियों में से पुलिस ने चार को हिरासत में ले लिया है उनसे सघन पूछताछ हो रही है इन चार में से तीन आरोपियों के नाम है 
रहमान, रिजवान और लुकमान. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों से पूछताछ हो रही है कि क्या इन्होंने किसी प्लानिंग के तहत साजिश के तहत लुलु मॉल में नमाज पढ़ी थी. उनके बाकी साथी कहां है शुरुआती पूछताछ में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक इनमें से अधिकांश आरोपी लखनऊ के बाहर के जिलों के थे. इस पूरे प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बेहद नाराजगी जताई है और उन्होंने कहा है कि लुलु मॉल पर जो लोग राजनीति कर रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और अगर पुलिस प्रशासन ऐसा करने में नाकाम होता तो सरकार उन अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

अब तक पुलिस जांच में यह सामने आया है कि जिन लड़कों ने मॉल में नमाज पढ़ी, वे पैदल ही शॉपिंग मॉल में दाखिल हुए थे. हिंदू संगठनों ने नमाज को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा का आरोप है कि लुलु मॉल में लव जेहाद को बढ़ावा मिल रहा है. इस पर लुलु मॉल ने सफाई देते हुए कहा कि हमारे यहां 80 फीसदी कर्मचारी हिंदू है और बाकी 20 फीसदी में मुस्लिम समेत बाकी धर्म के हैं.

 

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • 10 जुलाई को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मॉल का उद्घाटन किया 
  • कहा जा रहा है कि नमाज के पीछे कोई गहरी साजिश थी
Lulu Mall police custody Namaz Controversy Lucknow Lulu Mall Four Muslim Youth Detain
Advertisment
Advertisment