उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मिली अस्पताल से छुट्टी

कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बुधवार को उनके परिजन के अनुरोध पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
kalyan singh

कल्याण सिंह (फाइल फोटो)( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राजधानी लखनऊ स्थित संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराए गए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बुधवार को उनके परिजन के अनुरोध पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. एसजीपीजीआई द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 88 वर्षीय सिंह का एसजीपीजीआई स्थित राजधानी कोरोना अस्पताल में इलाज किया जा रहा था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे: दिल्ली पुलिस ने दायर की 15 हजार पेज की चार्जशीट, 15 लोगों को बनाया गया आरोपी

उन्हें उनके परिजन की गुजारिश पर अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है. बुलेटिन के मुताबिक सिंह की हालत में सुधार हो रहा है. उन्हें बुखार नहीं है और उनका रक्तचाप भी सामान्य है. इसके मद्देनजर सिंह को उनके परिवार की इच्छा को देखते हुए अपराह्न तीन बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को गत सोमवार को कोविड-19 संक्रमण का पता लगने के बाद एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. भाषा सलीम अमित अमित

Source : Bhasha

Lucknow Former Chief Minister Kalyan Singh corona-virus Uttar Pradesh kalyan-singh uttar-pradesh-news coronavirus
      
Advertisment