logo-image

त्रिपुरा के पूर्व प्रमुख सचिव गाजियाबाद में गिरफ्तार, करोड़ों के घोटाले का आरोप

त्रिपुरा के पूर्व प्रमुख सचिव को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पूर्व प्रमुख सचिव और राज्य लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष का नाम वाई.पी. सिंह है.

Updated on: 18 Feb 2020, 09:33 AM

गाजियाबाद:

त्रिपुरा के पूर्व प्रमुख सचिव को दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार पूर्व प्रमुख सचिव और राज्य लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष का नाम वाई.पी. सिंह है. सिंह पर करीब सवा करोड़ रुपये के आर्थिक घोटाले का आरोप है. यह आरोपी पीडब्लूडी विभाग से संबंधित बताया जा रहा है. गाजियाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर मंगलवार को इसकी पुष्टि की.

उन्होंने कहा, "आरोपी को इंदिरापुरम अभयखंड तीन स्थित आईआरएस सोसायटी से पकड़ा गया. उसे गिरफ्तार करने के लिए अगरतला अपराध शाखा की टीम यहां पहुंची थी. आरोपी लंबे समय से वांछित था. पुलिस ने बीते साल नवंबर महीने में भी छापा मारा था. उस वक्त आरोपी नहीं पकड़ा जा सका था."

अगरतला अपराध शाखा की टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर भास्कर शाह कर रहे थे. टीम ने रविवार सुबह करीब 6 बजे इंदिरापुरम थाने को पूरी बात बताई और मदद मांगी. सूत्रों के मुताबिक, "आरोपी के खिलाफ बीते साल अक्टूबर महीने में त्रिपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया था. उसके ऊपर 2008-2009 में हुए आर्थिक घोटाले में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था."

थाना इंदिरापुरम के कार्यवाहक प्रभारी महेंद्र सिंह ने अगरतला पुलिस टीम के थाने में आकर मदद मांगने की पुष्टि की है.

आरोपी के साथ शामिल बाकी दो लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. गिरफ्तार लोगों में एक पूर्व मंत्री भी शामिल था. चूंकि कानूनी कार्यवाही में पूरा दिन निकल गया था. लिहाजा फरार आरोपी पूर्व सचिव को सोमवार को स्थानीय (गाजियाबाद) अदालत में त्रिपुरा पुलिस द्वारा पेश नहीं किया जा सका. मंगलवार को (आज) आरोपी को गाजियाबाद अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत से ट्रांजिट रिमांड मांगकर आरोपी को पुलिस अगरतला लेकर जाएगी.