logo-image

प्रयागराज के पूर्व SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे सत्यार्थ अनिरिद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात ही योगी सरकार ने सत्यार्थ अनिरुद्ध का तबादला कर दिया था. इसके बाद उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया था. उनके तबादले को लेकर सवाल भी उठे थे कि आखिर उनका ट्रांसफर क्यों हुआ.

Updated on: 17 Jun 2020, 12:07 AM

प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रहे सत्यार्थ अनिरिद्ध पंकज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. देर रात ही योगी सरकार ने सत्यार्थ अनिरुद्ध का तबादला कर दिया था. इसके बाद उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया था. उनके तबादले को लेकर सवाल भी उठे थे कि आखिर उनका ट्रांसफर क्यों हुआ.

यह भी पढ़ें- चीन के सैनिकों ने यथास्‍थिति बदलने की कोशिश की, इसलिए हिंसक आमना-सामना हुआ, MEA ने जारी किया बयान

दरअसल, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के गनर में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध को एसआरएन हॉस्पिटल के सस्पेक्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था और उनका सैंपल लिया गया था. मंगलवार की सुबह एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. जिसके बाद उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

सत्यार्थ अनिरुद्ध की अगुवाई में ही प्रयागराज पुलिस ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती केस का खुलासा किया था. देर रात ही योगी सरकार ने सत्यार्थ अनिरुद्ध ता तबादला किया था. 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले में अब एसटीएफ जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Exclusive:जम्मू के कटड़ा में 9 घोड़ों की भूख की वजह से हुई मौत, HC ने भेजा नोटिस

सत्यार्थ अनिरुद्ध मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं. 2010 में वह आईपीएस बने. अगस्त 2019 में सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया था. इससे पहले वह एसटीफ लखनऊ में तैनात थे.