पूर्व सांसद अतीक अहमद का भाई पूर्व सपा विधायक अशरफ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अशरफ को आज सुबह गिरफ्तार किया गया और उसे कैंट थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है.

पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अशरफ को आज सुबह गिरफ्तार किया गया और उसे कैंट थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Ateek

अशरफ( Photo Credit : फाइल फोटो)

पुलिस ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के भाई और पूर्व सपा विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को शुक्रवार तड़के कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया. अशरफ तीन साल से फरार था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अशरफ को आज सुबह गिरफ्तार किया गया और उसे कैंट थाने में पूछताछ के लिए रखा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कानपुरः दबिश देने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, डीएसपी सहित 8 पुलिसकर्मी शहीद

अशरफ पर जिले के अलग-अलग थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. अशरफ को पकड़ने के लिए हाल ही में उसके करीबी कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी और पुलिस ने उसके ससुराल में भी कई बार दबिश दी थी. उन्होंने कहा कि अशरफ का भाई और पूर्व सपा सांसद अतीक अहमद पहले ही तीन साल से जेल में बन्द है. 

Source : News Nation Bureau

up-police ateek ahmad
Advertisment