logo-image

पूर्व शिवसेना के विधायक पवन पांडेय ने किया सरेंडर, जमानत याचिका खारिज, भेजे गए जेल

शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को जेल भेज दिया गया है. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने भेजा जेल. शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय 18 साल से फरार चल रहे थे.

Updated on: 02 Jul 2019, 06:10 PM

प्रयागराज:

शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय को जेल भेज दिया गया है. एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने भेजा जेल. शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय 18 साल से फरार चल रहे थे. अदालत में सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर नैनी जेल भेज दिया. स्पेशल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट और कुर्की नोटिस की जारी। पवन पांडेय के भाई राकेश पांडे बसपा के पूर्व सांसद रह चुके हैं.

आपको बता दें कि दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात के बाहर गुंडागर्दी और बंदूक लहराने के मामले में पवन पांडेय के भतीजे आशीष पांडेय को जेल हुई थी. बाद में दिल्ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी.