उत्तर प्रदेश: इंजीनियरिंग छात्र की हत्या मामले में पूर्व विधायक शमशेर बहादुर का बेटा गिरफ्तार

फिलहाल आरोपी अमन बहादुर से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में भी जुटी है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
उत्तर प्रदेश: इंजीनियरिंग छात्र की हत्या मामले में पूर्व विधायक शमशेर बहादुर का बेटा गिरफ्तार

इंजीनियरिंग छात्र की हत्या मामले में पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बाबू बनारसी दास (बीबीडी) विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम अमन बहादुर बताया जा रहा है, जो बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व समाजवादी पार्टी (सपा) से पूर्व में विधायक रहे शमशेर बहादुर का बेटा है. वह बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा  है. फिलहाल आरोपी अमन बहादुर से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में भी जुटी है.

Advertisment

यह भी पढे़ं: दिल्ली से नेपाल जा रही बस उत्तरप्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त, 27 लोग घायल

बता दें कि राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र में अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट के सामने इंजीनियरिंग के छात्र प्रशांत सिंह की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी. जूनियर छात्रों से उसका गुटबाजी को लेकर विवाद चल रहा था. बुधवार रात बाराबंकी के एक रेस्टोरेंट में प्रशांत के दोस्त की बर्थडे पार्टी में भी जूनियर छात्रों से उसकी कहा-सुनी व मारपीट हुई थी.

यह भी पढे़ं: रेलवे में नौकरी के नाम पर 300 के करीब लोगों को ठगा, पुलिस की गिरफ्त में आया गिरोह

अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाली मुहबोली बहन से मिलने के लिए प्रशांत गुरुवार दोपहर यहां पहुंचा था. इसी बीच 12 से 14 हमलावर उसका पहले से इंतजार कर रहे थे. उसके कार से अपार्टमेंट पहुंचते ही युवकों ने उसपर हमला कर दिया. कार की ड्राइविंग सीट की तरफ के शीशे तोड़कर हमलावरों ने प्रशांत के सीने पर चाकू घोंप दिया था. वह जान बचाने के लिए अपार्टमेंट की तरफ भागा और सीढियों पर औंधे मुंह गिर पड़ा था. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

murder in lucknow Lucknow Uttar Pradesh
      
Advertisment