यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने खाली किया सरकारी आवास

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को सरकारी आवास खाली कर दिया है। कई दलीलों के बावजूद दोनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना पड़ा।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को सरकारी आवास खाली कर दिया है। कई दलीलों के बावजूद दोनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना पड़ा।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने खाली किया सरकारी आवास

सरकारी आवास से सामान शिफ्ट होना शुरू हो गया (ANI)

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को सरकारी आवास खाली कर दिया है। कई दलीलों के बावजूद दोनों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना पड़ा।

Advertisment

मुलायम सिंह ने सरकारी आवास खाली करना शुरू कर दिया है। उनके बंगले से सामान शिफ्ट होने लगा है। वहीं, अखिलेश यादव के सरकारी आवास से भी सामान निकाला जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, कहीं इंतजाम होने तक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव फिलहाल सुब्रत राय सहारा के गोमती नगर स्थित सहारा शहर में नया ठिकाना बनाएंगे।

ये भी पढ़ें: BJP की चाल से ही कैराना में दी मात: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने राज्य कंपत्ति विभाग को चिट्ठी लिखकर दलील दी थी कि इतने कम वक्त में बंगला खाली करना संभव नहीं है। लखनऊ में उनके पास रहने के लिए दूसरा घर भी नहीं है। ऐसे में उन्होंने दो साल का वक्त मांगा था और परिवार को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में रहने देने की अपील की थी।

बंगला खाली करने के मामले को लेकर मुलायम सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। वह कहां रहेंगे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

बता दें कि मुलायम सिंह को 1992 में बतौर पूर्व मुख्यमंत्री 4 विक्रमादित्य मार्ग पर आवास आवंटित हुआ था। करीब 25 साल से वह यहीं पर रह रहे थे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने कहा- भारत-आसियान के बीच पहला ब्रिज बना सिंगापुर

Source : News Nation Bureau

Akhilesh Yadav mulayam-singh-yadav
Advertisment