अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए UP में चल रहा सेवा सत्याग्रह, प्रदेश में लगेंगे 10 लाख पोस्टर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह चल रहा है. पूरे प्रदेश में पूरी निष्ठा के साथ हज़ारों कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
अजय कुमार लल्लू

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए सेवा सत्याग्रह चल रहा है. पूरे प्रदेश में पूरी निष्ठा के साथ हज़ारों कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष श्री बीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज से अजय लल्लू की महारसोई संचालित की जा रही है. हमारे नेता को योगी सरकार ने इसलिए जेल में डाला है, क्योंकि वे लोगों की सेवा कर रहे थे. लेकिन योगी आदित्यनाथ की जेल की सलाखें और फ़र्ज़ी मुकदमें हमें सेवा से नहीं रोक सकती.

Advertisment

प्रदेश मीडिया संयोजक श्री ललन कुमार ने कहा कि पूरे प्रदेश से लाखों लोगों के मैसेज, वीडियो संदेश आ रहे हैं. पूरे सूबे के गली-गली गांव-गांव से इंसाफ पसंद लोग अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए आवाज़ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ इस ‘सेवा सत्याग्रह’ में पार्टी 25 लाख लोगों को भोजन कराएगी.

भाजपा की करतूतों को जन-जन तक ले जाने के लिए, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में 10 लाख पोस्टर लगाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया के चेयरमैन मोहित पांडेय ने बताया कि आज 2 बजे से ट्विटर पे यूपीमांगेअजयलल्लूकी_रिहाई के नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है.

Source : News Nation Bureau

Arrest corona Ajay kumar lallu
      
Advertisment